श्रमदान अपनी मातृभूमि के नाम’ अभियान का कलेक्टर और पालिका अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ

खैरागढ़ में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े सराहनीय कदम
पोस्टर विमोचित कर हुआ साप्ताहिक सामूहिक श्रमदान का आयोजन

कलेक्टर ने कहा स्वच्छता के लिए गंदगी को लेकर मानसिकता में बदलाव जरूरी

पालिका अध्यक्ष ने कहा आत्मनिर्भर अभियान साबित होगा मील का पत्थर
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। हमर खैरागढ़ आत्मनिर्भर खैरागढ़ अभियान के अंतर्गत संगीत नगरी खैरागढ़ में स्वच्छता को जनआंदोलन में बदलने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘श्रमदान अपनी मातृभूमि के नाम’ अभियान का शुभारंभ अमलीडीखुर्द वार्ड 15 स्थित प्राथमिक शाला भवन के खेल मैदान परिसर में भारत माता की जय, वन्दे मातरम, जय छत्तीसगढ़ महतारी और हमर खैरागढ़ सुघ्घर खैरागढ़ के जयकारे व नारों के साथ किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, सीईओ जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर, उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, समाजसेवी नंद चंद्राकर, सीएमओ कोमल ठाकुर, पार्षद एवं पूर्व सभापति शत्रुघन धृतलहरे, रूपेंद्र रजक, पुरुषोत्तम वर्मा, पुष्पा सिंदूर, सुमित टांडिया सहित गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं सेवाभावी संस्थाओं से जुड़े स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया और अभियान का पोस्टर विमोचित कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का सराहनीय संदेश दिया।

विद्यालय को लिया गोद और पौधरोपण कर दिया हरियाली व स्वच्छता का संदेश
श्रमदान के बाद विद्यालय परिसर को आत्मनिर्भर अभियान और नगर पालिका द्वारा गोद लिया गया वहीं परिसर में गुलमोहर, बादाम और करंज सहित छायादार पौधे रोपे गए। इस दौरान वार्ड पार्षद शत्रुघन धृतलहरे, सदाराम निषाद सहित अभियान के सेवाभावी सदस्यों व वार्डवासियों ने पौधों की सुरक्षा और नियमित देखरेख का संकल्प लिया।

मानसिक बदलाव से ही आएगी स्वच्छता- कलेक्टर
अभियान के पोस्टर विमोचन के अवसर पर कलेक्टर चंद्रवाल ने कहा “जहां सफाई रहती है, वहां लोग खुद गंदगी नहीं फैलाते। स्वच्छता की शुरुआत मानसिकता में बदलाव से होती है। जब सोच बदलेगी तभी अभियान जनआंदोलन बनेगा।” उन्होंने दीपावली पर्व की बधाई देते हुये क्षेत्र वासियों से अभियान में जुड़ने और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की भी अपील की। सीईओ पटेल ने कहा “हम मॉल में गंदगी नहीं करते, पर अपने शहर के बाजार में कहीं भी कचरा फेंक देते हैं। यह अंतर हमारी मानसिकता का है। स्वच्छता सीधे स्वास्थ्य से जुड़ा विषय है, इसलिए सजग रहना आवश्यक है।” पालिका अध्यक्ष गिरिजा नंद चंद्राकर ने कहा आत्मनिर्भर अभियान मील का पत्थर साबित होगा और नगर पालिका के साथ स्वयंसेवक जन जागरूकता की एक नई मिसाल कायम करेंगे। स्वागत उद्बोधन देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोमल ठाकुर ने अभियान की रूपरेखा और जन जागरूकता को लेकर स्वयंसेवियों की पहल की सराहना की।

खैरागढ़ में हर सप्ताह होगा सामूहिक श्रमदान
अभियान के वरिष्ठ स्वयंसेवक उत्तम बागड़े ने बताया कि नगर में हर बुधवार सुबह एक घंटे का श्रमदान होगा। साथ ही वार्डों में स्वच्छता जागरूकता के लिये निवेदन यात्रा निकाली जाएगी जिसमें नागरिकों से अपने घर व दुकान के आसपास कम से कम 5 मीटर क्षेत्र साफ रखने का निवेदन किया जाएगा। समूचे आयोजन का संचालन शाँतिदूत संस्था के संयोजक अनुराग शाँति तुरे व आभार अभिव्यक्त स्वयं सेवी शिक्षक रुपेश देवांगन ने किया।

स्वयंसेवियों ने बढ़ाया अभियान का मनोबल
कार्यक्रम में उल्लेखनीय सहयोग देने वाले सक्रिय स्वयंसेवकों में सामाजिक कार्यकर्त्ता सर्वश्री अनुराग शाँति तुरे, उत्तम कुमार बागड़े, समसुल होदा खान, रूपेश देवांगन, किशोर शर्मा, वंदना टाण्डेकर, नीलम राजपूत, राजू यदु, जहीन खान, अमीन मेमन, मनोहर सेन, जीवेन्द्र ठाकुर, हेमंत लहरे, लकेश्वर जंघेल, राहुल यादव, नगर पालिका के अभियंता
शहबाज़ अहमद, दुष्यंत श्रीवास, मनोज शुक्ला, पीयूष यदु, टोडर सिंह, लतमार साहू, पंचलाल डगगर, आशीष तिवारी, लोकेश साहू, अंकुर सिंह, सुरेश महोबे, शिशुपाल तापड़िया, उत्कर्ष यदु, ब्राम्हा निषाद, हेमंत साहू, संजय यादव, बलराम यदु, शिवकुमार यदु, अभिषेक यदु, अनिल शर्मा, शिवानी नामदेव, चमेली यादव एनएसएस के टिकेंद्र वर्मा, सदाराम निषाद, मयाराम निषाद, प्रमोद कोठले, हीराचंद निषाद, खेलन निषाद, नूतन निषाद, अंजोरी निषाद, बहूर दास बर्मन, गौरी यदु, लीना वर्मा, राहुल साहू, दुलेश्वर वर्मा, वर्षा वर्मा, वंदना वर्मा, शिक्षकगण लीना भगत, हरीश साहू, श्री वर्मा व रहिशा बेगम सहित अनेक नागरिक सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।