भाजपा ने 10 साल में किसानों के लिए कुछ नहीं किया- विप्लव साहू

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने ग्राम सांकरा व देवरी में चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से कहा कि केंद्र में काबिज भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार हमेशा से किसान विरोधी रही है और उसने बीते 10 सालों में लगातार किसान विरोधी निर्णय लिया है. लेकिन 5 साल छत्तीसगढ़ सरकार में रही भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों के कर्ज माफ किया, कृषि हित में नीतियां बनाई, पूरे भारत में सर्वप्रथम और सर्वाधिक 2500 रूपए में धान लेने का निर्णय लिया और भारतीय जनता पार्टी को अधिक मूल्य में किसानों का धान लेने के लिए मजबूर किया. वहीं भाजपा की मोदी सरकार ने कोरोना काल के बीच में लॉकडाउन लगाकर, मीडिया, विपक्ष और किसानों से छुपाकर तीन कड़े और किसान विरोधी कृषि कानून बनाया, ताकि किसान गुलाम, कमजोर और उनके पूंजीपति दोस्त और मालामाल हो जाये. केंद्र सरकार की एक भी योजना किसानों के लिए उन्नयन वाली नहीं रही है. भाजपा 2022 तक किसानों की आमदनी को दुगना करने का वादा लेकर आई थी लेकिन हुआ इसका उल्टा, यूपी चुनाव जीतने के लिए तीन कानून को वापस लेने का वादा किया था लेकिन मोदी सरकार आज तक एमएसपी लागू नहीं कर पाई और आज किसान अपनी मांग रखने के लिए दिल्ली आ रहे हैं तो उन्हें केंद्र की मोदी सरकार ने महीने से बॉर्डर पर रोक रखा है और किसानों को रोकने के लिए सड़कों पर बड़े-बड़े लोहे के किले लगाकर फ़ौज लगा दी गई हैं.