शिशु मंदिर में हुआ संस्कृति महोत्सव का शुभारंभ
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर के योजना अनुसार दुर्ग राजनांदगांव विभाग का संस्कृति महोत्सव 2024 का उद्घाटन समारोह बुधवार 2 अक्टूबर को संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि एसपी त्रिलोक बंसल, अध्यक्षता प्रो.राजन यादव, विशिष्ट अतिथि राजेश ताम्रकार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विभाग समन्वयक दीपक सोनी, राजनांदगांव विभाग समन्वयक दीपक यादव एवं विभाग कार्यक्रम प्रभारी बृजमोहन साहू उपस्थित थे। इस महोत्सव में 19 विद्यालय के 302 छात्राएं,110 छात्र, 36 संरक्षक आचार्य एवं 15 निर्णायक उपस्थित हुये उक्त कार्यक्रम में कुल 19 विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसमें एकल भजन, तबला वादन, व्यक्तिगत गीत, वन्देमातरम गीत, मूर्तिकला, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कथा कथन, एकल अभिनय, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, निबंध, स्वरचित कविता, रंगोली प्रतियोगिता, गीता पाठ, बौद्धिक प्रश्न मंच, मानस प्रथमाक्षरी इत्यादि प्रतियोगिता हैं। इस अवसर पर एसपी त्रिलोक बंसल ने छात्र-छात्राओं को अपने अंदर छिपी कलाओं को पहचान एवं उसे प्रदर्शित करने के संदर्भ में मार्गदर्शन दिया तथा कार्यक्रम में प्रो.राजन यादव अपने उद्बोधन में कहा छात्र छात्राओं को दृढ़ संकल्प एवं अपनी सोच को सकारात्मक रखने के बारे में बताया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेश ताम्रकार ने इस संस्कृति महोत्सव को भावी पीढ़ी के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। विभाग समन्वयक दीपक सोनी ने कार्यक्रम की प्रतिवेदन देते हुये संस्कृति महोत्सव का उल्लेख करते हुए इसे आयोजित करने का उद्देश्य एवं इसके लाभ के बारे में बताया कि यह भावी पीढ़ी के लिये कितना महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।