शिक्षा विभाग की जोन स्तरीय बैठक संपन्न

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शिक्षा विभाग की जोन स्तरीय समीक्षा बैठक विगत दिनों संपन्न हुई जहां शिक्षकों की उपस्थिति में एबीईओ अमरीका देवांगन ने उपस्थित शिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार करने संबोधित किया वहीं बच्चों की उपलब्धि कमजोर, सामान्य एवं प्रतिभावान बच्चों के शैक्षणिक स्तर को सुधार कर उत्कृष्ट विद्यालय की ओर अग्रसर होने के लिये शिक्षकों के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन शाला स्तर पर करने कहा गया. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, अंग्रेजी विषय पर बच्चों के साथ कक्षा में सामान्य घटित होने वाले स्थितियों पर बातचीत कर इंग्लिश लैंग्वेज डेवेलपमेंट स्किल्स के बारे में फोकस किया साथ ही संकुलवार शालाओं से प्राप्त शैक्षणिक गुणवत्ता आंकलन प्रपत्र एवं गोस्वारा पर संक्षिप्त समीक्षा शिक्षकों के साथ प्रस्तुत की.

इस दौरान शालाओं से स्तर सुधार के लिये अपेक्षित दक्षताओं के साथ बच्चों का स्तर सुधार प्रेरित किया गया. समीक्षा बैठक में जोन स्तरीय संकुल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. बैठक में सहयोगी के रूप में तोपचन्द वर्मा, राकेश कुमार वर्मा, नरेन्द्र ठाकुर संकुल समन्वयक उपस्थित थे. समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त शिक्षकों को सत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिये एबीईओ अमरीका देवांगन द्वारा अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई.