शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद जिले के सबसे बड़े ग्राम मुढ़ीपार में महाविद्यालय खुलने की उम्मीद बढ़ी
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले के सबसे बड़े ग्राम के रूप में प्रतिष्ठित मुढ़ीपार में महाविद्यालय खोलने की मांग अब पूरी हो सकती हैं। बीते 4-5 साल से मुढ़ीपार में महाविद्यालय प्रारंभ करने की मांग लगातार हो रही है और मौजूदा परिस्थितियों के मुताबिक यहां अंचल के युवा छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय प्रारंभ होना आवश्यक भी है। ज्ञात हो कि बीते माह लोकसभा चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मुढ़ीपार आगमन हुआ जहां क्षेत्र के भाजपा नेताओं सहित क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री से मुढ़ीपार में महाविद्यालय प्रारंभ करने की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आश्वासन दिया था कि वे आचार संहिता के चलते कोई घोषणा नही कर पाएंगे किन्तु मुढ़ीपार में महाविद्यालय खोलने की मांग को हम पूरा करेंगे। चुनाव के बाद पांडादाह मंडल भाजपा के अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा, पूर्व जनपद अध्यक्ष टिलेश्वर साहू, सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष व भाजपा नेता खुमान देशलहरे, कुमेश साहू, खेमलाल सिन्हा, सूरज सेन सहित भाजपा नेताओं ने तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से भेंट कर मुढ़ीपार में महाविद्यालय खोलने की मांग की थी जिस पर तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव के पश्चात मुढ़ीपार में महाविद्यालय खोलने का आश्वासन दिया था।
जिस पर आश्वासन के अनुरूप मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाविद्यालय खोलने के पूर्व सर्वे कराये जाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात डोंगरगढ़ महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा 2023-2024 में बारहवीं उत्तीर्ण किये छात्रों व 2024-2025 में बारहवीं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या का आंकलन किया जा रहा है। विगत दिनों प्रभारी प्राचार्य ईवी रेवती ने बताया कि महाविद्यालय के सर्वे के लिये शासन से पत्र प्राप्त हुआ है जिस पर सर्वे कर जल्द ही सर्वे रिपोर्ट शासन को भेज दिया जाएगा। प्रभारी प्राचार्य से मुलाकात के शाला विकास समिति के अध्यक्ष संतोष सिन्हा, मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा, डीआर निर्मलकर, घनश्याम सिन्हा, पंचूराम, कुमेश साहू, खेमलाल सिन्हा,भागवत साहू मौजूद रहे।
मुढ़ीपार में महाविद्यालय खोलने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। यहां महाविद्यालय खुलने से आसपास के क्षेत्र के छात्रों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
नरोत्तम सिन्हा, पांडादाह मंडल भाजपा अध्यक्ष