शिक्षक, रक्तदाता व पंथी नृत्य दलों का आज होगा सम्मान समारोह
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. सतनाम ब्लड डोनेशन फाउंडेशन राजनंदगांव के 5वें वर्षगांठ पर फाउंडेशन व अधिकारी कर्मचारी संघ केसीजी के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक, रक्तदाता व पंथी नृत्य दलों का सम्मान समारोह शनिवार 21 सितंबर को स्व.राजा दिलीप सिंह मंगल भवन खैरागढ़ में होगा। फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप सिरमौर ने कहा कि आयोजित सम्मान समारोह समाज के वे व्यक्ति जो अपने जीवन में एक अलग पहचान बनाकर सामाजिक सेवा में योगदान दे रहे हैं जैसे शिक्षक, शिक्षा का दान कर समाज की नीव गढ़ रहे हैं। रक्तदानी युवा रक्तदान कर लोगों की जान बचा रहे हैं। उसी प्रकार सतनामी समाज के युवा, पंथी नृत्य के माध्यम से बाबा गुरु घासीदास के अमृतमय संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है। ऐसे क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे लोगों का फाउंडेशन एवं अधिकारी कर्मचारी संघ समारोहपूर्वक सम्मान करेगा।