
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सरकारी स्कूलों के प्राचार्य और हेड मास्टरों की ड्यूटी आवारा कुत्तों की निगरानी में लगाने को आम आदमी पार्टी ने गंभीर विषय बताते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के राज मे शिक्षक बच्चों को पढ़ाना छोडक़र कुत्तों की निगरानी करेंगे। उक्त आदेश को हास्यास्पद, चिंतनीय और भाजपा की साय सरकार का तुगलकी फारमान बताते हुए जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि इससे जाहिर होता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा विरोधी है और वह प्रदेश के बच्चों को अशिक्षित बनाना चाहती है। आदेश से प्राचार्य और हेड मास्टरों में नाराजगी है उनका कहना है कि पहले से ही एसआईआर में ड्यूटी लगी है उसके अलावा अन्य काम हैं अगले माह स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा होने वाली है उसके बावजूद कुत्तों की निगरानी में ड्यूटी लगाना गलत है। जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने डीईओ लालजी द्विवेदी को ज्ञापन सौपकर कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार को चेतावनी देती है कि यदि सरकार 1 सप्ताह में इस निर्णय को वापस नहीं लेती है तो हर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेगी। इस दौरान जिला महासचिव श्याम मूर्ति नायडू, संतोष यादव, नीलेश सोनी, भुवन वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
