शिक्षकों के आशीर्वाद का सौभाग्य हमेशा नहीं मिलता- यशोदा

अवंती विद्या मंदिर में शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न
विधायक यशोदा वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अवंती ग्रामोदय समिति बाजार अतरिया के तत्वाधान में सोमवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर अवंती विद्या मंदिर बाजार अतरिया में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक यशोदा निलांबर वर्मा उपस्थित रही वहीं अध्यक्षता अवंती ग्रामोदय समिति बाजार अतरिया के अध्यक्ष भूखन लाल जंघेल ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष दशमत जंघेल, लोधी समाज के जिलाध्यक्ष उत्तमचंद जंघेल, खैरागढ़ सर्किल लोधी समाज अध्यक्ष प्रकाश वर्मा, जनपद सदस्य दिनेश वर्मा, हिमांचल सिंह, अतरिया सरपंच सुमित्रा पाल, वरिष्ठ समाजसेवी नीलाम्बर वर्मा, पुरुषोत्तम चंदेल, दिलीप शर्मा, बालमुकुंद वर्मा, परमानंद चंदेल, नारद वर्मा उपस्थित थे.
कार्यक्रम में 71 शिक्षकों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. विधायक यशोदा वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों के आशीर्वाद का सौभाग्य हमेशा नहीं मिलता, शिक्षक एक ऐसे गुरू हैं जिनके सानिध्य में रहकर आगे बढ़ा जा सकता है. हमेशा गुरूओं का सम्मान होना चाहिये. आज गुरुजन संस्कार देते हैं, गुरूओं को भी गर्व होता है जब उनके शिष्य अच्छे जगह पर काम करते हैं. गुरूओं के बदौलत ही आज विधायक बनने का अवसर मिला है. आज आप सबके मेहनत के बदौलत खैरागढ़ जिला बना है. विधायक श्रीमती वर्मा ने अवंती विद्या मंदिर में शासकीय जगह पर भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की.