

नये जिले में विकास की गति में कोई कमी नहीं रहेगी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री तथा केसीजी जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा है कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक शत-प्रतिशत पहुँचना चाहिए। जमीनी स्तर पर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री ने जिले में संचालित विकास कार्यों और विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और जनहित को सर्वोपरि रखें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि नया जिला होने के बावजूद विकास की गति में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। बैठक में खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा, डोंगरगढ़ विधायक श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजेश्री त्रिपाठी, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, वनमंडलाधिकारी पंकज सिंह राजपूत, जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
शिक्षा और स्वास्थ्य पर दिया विशेष जोर
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए नियमित कक्षाओं के संचालन, शिक्षकों की अनिवार्य उपस्थिति तथा कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान भारत कार्ड एवं वय वंदन कार्ड का शत-प्रतिशत निर्माण सुनिश्चित करने तथा योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए ताकि आमजन अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।
जल जीवन मिशन की सतत निगरानी का निर्देश
जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट किया कि केवल कार्य पूर्णता ही नहीं बल्कि हर घर तक नियमित और शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए। इसके लिए सतत निगरानी पर विशेष बल दिया गया।
जिले की नवाचारपूर्ण पहल की कलेक्टर ने दी जानकारी
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने जिले में की जा रही नवाचारपूर्ण पहलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले की विशिष्ट पहचान के लिए लोगो और थीम तैयार की गई है। कृषि क्षेत्र में पान विकास खेती की आधुनिक तकनीकों, महिला किसान समूहों तथा ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना के माध्यम से किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त किया जा रहा है। युवाओं के कौशल विकास के लिए प्रज्ञावृत्ति स्टूडियो की शुरुआत की गई है वहीं पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए छिंदारी के परिंदे और बैतल रानी देवगुड़ी जैसे स्थलों का विकास किया जा रहा है। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की भी बिंदुवार समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।