शासकीय विद्यालय कोहकाबोड मे प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा का हुआ आयोजन
हम प्रौद्योगिकी मे आगे बढ़ रहे है पर कहीं न कहीं विज्ञान मे पिछड़े है अभिषेक शुक्ल
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत दिनांक 23 फरवरी से 24 को जिला खैरागढ़ के शासकीय विद्यालय कोहकाबोड मे प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 5 संकुल के विद्यार्थीयों, शिक्षकों, पालको व स्थानीय लोगों ने भाग लिया.
सांस्कृतिक व वैज्ञानिक विकास को ध्यान मे रखते हुये वार्षिकोत्सव सह विज्ञान प्रदर्शनी के इस आयोजन मे प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा टीम की बस्तर शाखा के द्वारा स्तनधारी जीव के हृदय, फेफड़े, यकृत, किडनी आदि अंगों का प्रदर्शन किया व सभी को स्पर्श करने का व उनके कार्य समझने का अवसर प्रदान किया. इसी दौरान प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा भारत चांद व मंगल पर पहुंच बना लिया है हम प्रौद्योगिकी टेक्नालॉजी में आगे बढ़ रहे है पर कहीं न कहीं विज्ञान मे पिछड़े है. यह हमारे अंधविश्वासों में अब तक फंसे रहने से समझ आता है. अंधविश्वास व जादू टोने पर समझ बनाने के लिए टीम के लखन लाल साहू ने मंत्र शक्ति से नारियल मे आग का प्रयोग दिखाकर लोगों को इस दिशा मे सोचने के लिए तैयार किया.
ग्रामीणो मे विशेष कौतूहल दंड कमंडल की सहायता से हवा मे लटके साधु को देखकर हुआ. यहां प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा संस्था के द्वारा छोटे बड़े 50 के लगभग प्रयोगों का प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शनी मे लगाये गये सभी स्टालों का अवलोकन अशोक जंघेल द्वारा करवाया गया, 5 संकुल के शिक्षक व विद्यार्थी भी कक्षानुसार प्रयोग प्रदर्शन किये. प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा संस्था के भुनेश्वर मरकाम, हेमंत,संदीप,देवराज द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संकुल समन्वयक रामेश्वर वर्मा, तोपचंद वर्मा, हेमंत वर्मा, राजूलाल जोशी, दिलीप साहू रहें. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी फत्ते लाल कोसरिया जी थे. मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की बहुत अधिक प्रशंसा की और कहा की सभी जगहों पर विभिन्न स्तरों शाला, संकुल, जोन व विकास खंड स्तरों पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत कोहकाबोड़ शिप्रा सिंह ने की और प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा की इस पहल के लिए पूरी टीम का अभिवादन व स्नेह प्रदान किया.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सुजीत चौहान, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी किशोरी लाल अमेला,जिला क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल जी थे. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन का कार्य रेखा वर्मा ने किया. उक्त कार्यक्रम में प्रधान पाठक गीता गहरवार, चंद्रकिरण ठाकुर, अनुराधा सिंह, हारमनी साहू, श्रीमती ज्योति केहरी,कोमलचंद कोठारी, संध्या सिंह, रूपेश कुमार देवांगन, राम कुमार वर्मा, देवेन्द्र यादव, सोनाली कर्महे, मनोज वर्मा,दिलीप तोड़े, दुर्गेशचंद्र वर्मा, मनीष यादव सहित पांचों संकुल से शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.