शाला प्रवेश उत्सव के साथ हुआ नवीन भवन का लोकार्पण

जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह हुए कार्यक्रम में शामिल

वनांचल क्षेत्र देवरच्चा के आश्रित ग्राम झिरिया में हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के छुईखदान ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरच्चा के आश्रित ग्राम झिरिया में शाला प्रवेश उत्सव एवं 11 लाख 20 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित शाला भवन के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण समारोह गरिमामय रूप से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह सहित अतिथियों का ग्रामीणों ने सरपंच भुवन नेताम की अगुआई में स्वागत किया। तत्पश्चात फीता काटकर नवीन भवन के अतिरिक्त कक्ष का विधिवत लोकार्पण श्री सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर छात्रों को गणवेश व पुस्तकें वितरित की गई और नवप्रवेशियों का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर शाला के बच्चों को गणवेश और पाठ्यपुस्तकें अतिथियों द्वारा वितरित की गईं।

नवप्रवेशी बच्चों का तिलक कर और मुँह मीठा करा कर आत्मीय स्वागत किया गया। शाला प्रवेश उत्सव की भावना को जीवंत करते हुए श्री सिंह ने इसके महत्व पर प्रकाश डाला और सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये प्रोत्साहित किया। समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमेंद्र डड़सेना, गणेश राम ग्राम पटेल, गुहराराम, रोहित कंवर, अलियार धुर्वे, पदुम चंद्रवंशी, चंद्र कृपाल, रामरतन, मंथराम यादव, शिवकुमार, पुनाराम, देसीनी नेताम, पंचगण चंद्रकला, देवकी कंवर, अनीता धुर्वे, देवकीधुर्वे, रमेश मांडवी, रमन सिंह कंवर, राजकुमार कंवर, पुष्पा मंडावी, सुमित्राबाई कंवर, जमुना बाई, वकील राम, तारा बाई, हरीश कुमार चंद्रवंशी, सुरेंद्र कुमार कंवर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे।