शादी में सजावट के समान से भरी पिकअप वाहन पलटी, बाल-बाल बचे युवक
तेज रफ्तार वाहन को आते देख बुजुर्गों ने भाग कर बचाई जान
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. राजनांदगांव राज्य मार्ग पर नगर की सीमा से लगे ग्राम पेन्ड्रीकला में मंगलवार की दोपहर तकरीबन 3 बजे सीजी 08 एल 0856 टाटा पिकअप 404 राजनांदगांव कन्हारपुरी से एलईडी लाइट भरकर खैरागढ़ शादी पार्टी में सजावट करने आ रही थी, तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के पास दुकान में जा घुसी. तेज रफ्तार पिकअप को अपनी ओर आते देख दुकान में बैठे पेन्ड्रीकला निवासी राजू पिता भुखन, हुमलाल पिता चैतराम, रवि पिता प्रेमलाल ने भागकर अपनी जान बचाई. जानकारी अनुसार कन्हारपुरी निवासी प्रवीण पिता गणेश पटेल उम्र 19 वर्ष द्वारा टाटा पिकअप 404 को चला रहा था. प्रवीण के हाथों में हल्की चोट आई है जिसका प्राथमिक उपचार किया गया. गाड़ी में अन्य तीन लोंग सवार थे जिसमें खैरा-भर्रेगांव निवासी ललीत व कन्हारपुरी निवासी संदीप, मोनेद्र को गाड़ी पलटने से हल्की चोट आयी हैं.
दुर्घटना में पिकअप के परख़च्चे उड़े, हुआ लाखों का नुकसान
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी राजनांदगांव की ओर से तेज गति से आ रही थी इस दौरान ड्राइवर प्रवीण हल्के मोड पर अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे स्थित पेन्ड्रीकला निवासी राम नारायण की पान दुकान में जा घुसा जिसमें गाड़ी के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया हैं वहीं उक्त दुर्घटना में दुकानदार को भी नुकसान उठाना पड़ा हैं. दुकानदार का लकड़ी का शेड टूट गया वहीं दुकान में बैठे हुमलाल पिता चैतराम के साइकिल गाडी के नीचे आने से क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने दौड़ कर घायलों की त्वरित मदद की. गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी को जान की हानि नहीं हुई.