
छुईखदान में दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न
कृतज्ञ एवं भावुक मन से जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया विकास का वादा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर शहीद नगरी छुईखदान में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने जनसमर्थन और विश्वास के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में अपने और अपने पिता सिद्धार्थ सिंह के पराजय के बावजूद छुईखदान ने जिस सम्मान और स्नेह के साथ उनका साथ दिया वह उनके लिए आजीवन स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि छुईखदान ने हम पर जो ऋण रखा है उसे जनसेवा के माध्यम से अवश्य उतारेंगे। छुईखदान के मंगल भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई क्षेत्र अपनी सांस्कृतिक पहचान और विकासोत्साह के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा यदि खैरागढ़ जिले का सिर है तो छुईखदान उसका दिल और गंडई उसकी आत्मा है। तीनों क्षेत्र मिलकर नए जिले को एक आदर्श जिले के रूप में स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने भरोसा दिया कि नगरों से मिले अधिभार और उत्तरदायित्व का वे पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष एवं समाजसेवी देवराज किशोर दास वैष्णव ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अधिवक्ता घम्मन साहू, जिला भाजयूमो अध्यक्ष आयश सिंह और संजय शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संदीप महोबिया ने किया। समारोह में जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष सज्जाक खान, दीपक देशमुख, नीलम वैष्णव, संजय शर्मा, अंकित महोबिया, देवेश सोनी, दीनदयाल यदु, अनिल यादव, आलोक यादव, हेमंत वैष्णव, दीपक जैन, डॉ.गिरीपूँजे, दीपक श्रीवास, शुभम विश्वास सहित बड़ी संख्या में नगरवासी एवं पत्रकार उपस्थित थे। समारोह का संचालन सुरेंद्र तिवारी एवं आभार प्रदर्शन पत्रकार सज्जाक खान ने किया।