
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चलाया जा रहा सख्त अभियान
एक सप्ताह में 06 प्रकरणों में 70 हजार रुपये के अर्थदंड की वसूली
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला के.सी.जी. की यातायात शाखा द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तहत बीते सप्ताह के दौरान खैरागढ़ यातायात पुलिस ने विभिन्न जांच कार्यवाहियों में पकड़े गए प्रकरणों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां न्यायालय द्वारा कुल 06 प्रकरणों में 70,000 रुपये के अर्थदंड से आरोपियों को दंडित किया गया।
यातायात पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में वाहन चलाने जैसी गंभीर और दुर्घटनाजनक प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए अभियान को और अधिक कड़ा किया गया है।

सभी दर्ज प्रकरणों में वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन परिवहन विभाग को प्रतिवेदन भेज दिया गया है जिसके आधार पर लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई प्रक्रिया में है। जनहित के मद्देनज़र एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा की अगुवाई में लगातार अभियान चला रहे जिला यातायात शाखा प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने साफ किया है कि जिले में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भविष्य में भी सघन चेकिंग और कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी साथ ही जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का पालन कर स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।