शराब दुकान के सामने विवाद, युवक को पीटकर उसकी कार से भी की तोडफ़ोड़

मंगलवार की शाम 5 बजे खैरागढ़ शराब दुकान के सामने घटी घटना
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ के धरमपुरा स्थित शराब दुकान के सामने युवक के साथ मारपीट व उसकी कार में हुई तोडफ़ोड़ की घटना के बाद पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है. जानकारी अनुसार नगर के वार्ड क्र.01 पिपरिया निवासी सरिक मोहम्मद पिता रफिक उम्र 30 वर्ष वाहन मैकेनिक का काम करता है, मंगलवार 25 अक्टूबर को वह अपने दोस्त शेख इस्लाम के साथ एशेंट कार क्र.सीजी 07 1111 से धमधा जा रहा था तभी शाम तकरीबन 5 बजे धरमपुरा स्थित शराब दुकान के पास भीड़-भाड़ में उसके वार्ड के ही रहने वाले शादिक खान जिसने अपने मोटर सायकल सडक़ पर ही रखी दी थी उसे मोटर सायकल हटाने बोला तो वह तुनककर गाली-गलौच करने लगा, मना करने पर आरोपी शादिक खान और अधिक क्रोधित हो गया और माँ-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुये अपने साथी दादू मानिकपुरी निवासी बस स्टैंड खैरागढ़, राहुल कुमार निवासी दिलीपपुर व शिब्बू खान निवासी दाऊचौरा को फोन कर बुला लिया तथा जान से मारने की धमकी देकर कार सवार युवकों के साथ जमकर मारपीट करने लगे.

मारपीट से प्रार्थी व उसके मित्र के सिर और सीने में चोट आयी है वहीं आरोपियों ने मारपीट के बाद प्रार्थी की कार में भी तोड़-फोड़ की है. घटना के बाद घायल प्रार्थी ने थाने पहुंचकर आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शादिक खान, दादू मानिकपुरी, राहुल व शिब्बू के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 427, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.