शराब दुकान के पास गैरकानूनी तरीके से हथियार लेकर घूमने वाला युवक गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के सरकारी शराब दुकान के पास धारदार हथियार लेकर घूमने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार मंगलवार 21 जनवरी को नगर भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक शराब भट्टी धरमपुरा के पास चाकू लेकर आम लोगों को डराते हुये चाक़ू लहरा रहा है जिसके कारण लोगो भयभीत है। सूचना मिलते ही खैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर चाकू लेकर घूम रहे व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। आरोपी का नाम टिकेश पटेल पिता फुलेश पटेल उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं.09 तुरकारीपारा खैरागढ़ बताया जा रहा है जिसे चाकू सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना खैरागढ़ में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय केे आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।