शरद पूर्णिमा पर दाऊचौरा में भव्य जगराता: भक्ति गीतों ने मंत्रमुग्ध किया श्रद्धालुओं को

खैरागढ़ से सत्यमेव न्यूज के लिये मनोहर सेन शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार 6 अक्टूबर को माँ शीतला मंदिर, दाऊचौरा में आयोजित भव्य जगराता और भंडारा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मंदिर सेवा समिति और चंदवानी परिवार के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। दोपहर 1 से 3 बजे तक भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। वहीं रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक मुसरा म्यूजिकल ग्रुप ने भक्ति गीतों और शास्त्रीय संगीत से जगराता प्रस्तुत किया।

उनकी मधुर प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया और भक्तिमय माहौल को और गहरा बना दिया। रात्रि 12 बजे शरद पूर्णिमा की महाप्रसादी खीर का वितरण किया गया। संयोजक राकेश चंदवानी ने बताया कि यह वार्षिक जगराता श्रद्धा, आस्था और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है। श्रद्धालुओं की अपार भागीदारी और भक्ति गीतों की मधुर गूँज ने इस आयोजन को यादगार और आत्मिक रूप से समृद्ध बना दिया।