शताक्षी देवव्रत सिंह ने की सचिन पायलट से भेंट

कांग्रेस की संगठनात्मक मजबूती पर हुई विशेष चर्चा
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुआ रणनीतिक विमर्श
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से रायपुर में शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात श्री पायलट के छत्तीसगढ़ प्रवास के अंतिम दिन हुई जहां राजकुमारी शताक्षी देवव्रत सिंह उन्हें स्वयं विदा करने रायपुर हवाई अड्डे तक भी पहुंचीं। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंत, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ.शिव डहरिया, पंकज शर्मा सहित अन्य कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस संगठन की भविष्य की रणनीतियों और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने को लेकर विशेष चर्चा हुई।श्री पायलट ने इस दौरान शताक्षी सिंह को उनके पिता, स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह की निस्वार्थ जनसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें पार्टी और जनहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्होंने संगठनात्मक कार्यों में निरंतर मार्गदर्शन व सहयोग का भी भरोसा दिलाया। इस महत्वपूर्ण भेंट के दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं शताक्षी सिंह की माता श्रीमती पद्मा सिंह भी उपस्थित रहीं।