Advertisement
KCG

शक्ति जिला से केसीजी के लिए आबंटित 60 नग सीयू मशीन का प्रथम स्तरीय जांच हुआ संपन्न

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में लोकसभा साधारण निर्वाचन-2024 के लिए ईसीआईएल निर्मित एम-3 मॉडल ईवीएम व वीवीपीएटी मशीने जिला शक्ति से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के लिए आबंटित सीयू-60 नग मशीन 14 फरवरी को परिवहन कर लाया गया. जिसका गुरुवार 15 फरवरी को ईसीआईएल के 2 इंजीनियर्स के माध्यम से ईवीएम मशीनों का आयोग के निर्धारित मानक मापदण्ड अनुसार मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) संपन्न कराया गया. जिसके उपरांत जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 के 283 मतदान केंद्रों के आवश्यकतानुसार अब तक 1479 मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) की जा चुकी है. जिसमें 1424 मशीनों की स्थिति सही पायी गई. सही पाए गए मशीनों में बीयू 604, सीयू 411 एवं वीवीपीएटी 409 शामिल है. जबकि 55 मशीन खराब स्थिति में मिले. ईवीएम मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) के पश्चात् राजनैतिक दलों की उपस्थिति में 15 फरवरी को 5 प्रतिशत ईवीएम मशीनों में मॉकपोल जाँच किया गया. ईवीएम मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया.

गौरतलब है कि जिले में कुल 380 मतदान केन्द्र हैं. अंतिम प्रकाशन की स्थिति में जिले में कुल 02 लाख 93 हजार 98 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष मतदाता 01 लाख 47 हजार 341, महिला मतदाता 01 लाख 45 हजार 756 एवं 01 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। जिसमें 3 हजार 841 नये मतदाता जोड़े गए हैं, वहीं 2 हजार 109 मतदाताओं का नाम विलोपत किया गया है.

इसमें विधानसभावार खैरागढ़ विधानसभा में अंतिम प्रकाशन की स्थिति में 02 लाख 21 हजार 532 है। जिसमें पुरूष 1 लाख 11 हजार 47 एवं महिला 1 लाख 10 हजार 485 शामिल है। इसी तरह डोंगरगढ़ विधानसभा (आंशिक) में 71 हजार 566 मतदाता हैं। जिसमें पुरूष 36 हजार 294 एवं महिला 35 हजार 271 है. पुनरीक्षण अवधि के दौरान विधानसभा क्षेत्रवार नाम जोडऩे एवं विलोपन की कार्यवाही की गई है। जिसमें खैरागढ़ विधानसभा में 2 हजार 882 नये मतदाता जुड़े, वहीं 01 हजार 560 का विलोपन किया गया। डोंगरगढ़ विधानसभा में 959 नये मतदाता जोड़े गए, वहीं 549 नाम विलोपित किए गए.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page