व्हाट्सएप ग्रुप में खैरागढ़ के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर अभद्र टिप्पणी पर भड़के युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता, थाने पहुँचकर की कार्रवाई की मांग


फैक्ट्री हटाओ, गांव बचाओ” व्हाट्सएप ग्रुप में हुई अभद्रता के बाद भड़का आक्रोश
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर संचालित एक ग्रुप में जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध अश्लील, अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणियां किए जाने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण को लेकर जिला भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आयश सिंह बोनी के नेतृत्व में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने थाना खैरागढ़ पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया है कि छुईखदान क्षेत्र में प्रस्तावित सीमेंट फैक्ट्री के विरोध को लेकर “फैक्ट्री हटाओ, गांव बचाओ” नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। ग्रुप में चल रहे विचार-विमर्श के दौरान व्हाट्सएप ग्रुप के कुछ सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अश्लील, अभद्र एवं अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया।

आरोप है कि ग्रुप से जुड़े लक्की एवं बृजभूषण सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा लगातार जनप्रतिनिधियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां साझा की गई है जिससे न केवल उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है बल्कि समाज में वैमनस्य और नफरत फैलाने का भी प्रयास किया गया है। युवा मोर्चा ने उक्त व्हाट्सएप ग्रुप के संबंधित सदस्यों एवं ग्रुप एडमिन के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना पुलिस ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच प्रारंभ करने की बात कही है।
शिकायत दर्ज कराने के दौरान जिलाध्यक्ष आयश सिंह बोनी के साथ दिनेश वर्मा, ऋषभ सिंह, मुकेश वर्मा, मंजीत सिंह, शैलेन्द्र त्रिपाठी, अनीश सिंह, हर्ष वर्मा, शिवांश बहादुर सिंह, लल्ला ढीमर, मनीष ढीमर सहित युवा मोर्चा के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।