व्यवस्थापन के बाद अतिक्रमण करने वाले रसूखदारों के दुकानों में चला सरकारी बुल्डोजर
कुछ रसूखदारों सहित कांग्रेस नेता व मीडियाकर्मी की नवनिर्मित संपत्ति तोड़ी गई
अतिक्रमण हटाने पालिका, राजस्व अमला व पुलिस प्रशासन रहा मौके पर मौजूद
विवाद के बीच तोड़ा गया अतिक्रमण, मुंहदेखी कार्यवाही का भी लग रहा आरोप
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. बीते कांग्रेस सरकार के समय व्यवस्थापन नीति लागू की गई थी जिसके बाद नगर के कई अतिक्रमणकारियों द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये कब्जे को व्यवस्थापित करने के उद्देश्य से अधिकतम 75 सौ वर्गफीट की रजिस्ट्री कराई गई थी जिसके बाद व्यवस्थापितों ने रजिस्टर्ड भूमि पर अपना दुकान निर्माण कार्य शुरू कराया लेकिन इनमें से कुछ लोगों ने खासतौर पर कुछ रसूखदारों ने नियमों को ताक में रखकर रजिस्टर्ड भूमि से अधिक पर पुनः कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जिसे लेकर बीते लगभग 3 माह से सार्वजनिक रूप से शिकवा-शिकायत का दौर चल रहा था और अंततः अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को तोड़ने सोमवार को पालिका प्रशासन अपने अमले के साथ राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन के नुमाइंदों के साथ विश्वविद्यालय मार्ग व अस्पताल चौक पहुंचा जहां बड़ी मशक्कत के बाद एक-एक कर 6 अतिक्रमणकारियों के कब्जे तोड़े गये।
अतिक्रमण हटाने को लेकर आधी-अधूरी कार्यवाही का लग रहा आरोप
अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक दल पर आधी-अधूरी कार्यवाही का आरोप लग रहा है जिसके बाद मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाने कार्यवाही की जायेगी। दरअसल 8 लोगों पर तय भूमि से अधिक पर कब्जे का आरोप लगा था और राजस्व विभाग द्वारा मौका जांच में रतिराम पिता खेदूराम, शिवानी परिहार पिता कमल सिंह, मनीष सिंह पिता बंकेश्वर सिंह, ईशा देवी पति चंद्रशेखर, अनिता पति अनुराग सिंह, बुधारी राम पिता मनीराम, सुमन राजपूत पति कोमलेश्वर व चूरन दास पिता खोरबाहरा द्वारा अतिक्रमण करना पाया गया था। अतिक्रमण दल ने मौके पर पहुंचकर महिला मीडियाकर्मी शिवानी सिंह परिहार, चूरन दास उर्फ विप्लव साहू, ईशा देवी, अनिता सिंह, बुधारी राम व सुमन राजपूत के कब्जे को जेसीबी से तोड़ा लेकिन मौके पर मौजूद शिवानी सिंह परिहार ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा मुंहदेखी कार्यवाही की जा रही है और उनके द्वारा किये गये कब्जे को तो पूरी तरह से तोड़ा गया है लेकिन कुछ के कब्जों को हटाने आधी-अधूरी कार्यवाही की गई है जो कि नियम विरूद्ध है। बताया जा रहा है कि कुछ अतिक्रमणकारियों के साथ कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू के भी अतिक्रमण पर प्रशासनिक बुल्डोजर चलाया गया है वहीं रतिराम सहित आधे छुटे अतिक्रमण को मंगलवार की दोपहर हटाने के लिये नगर पालिका ने निर्देश जारी किया है। अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान पता चला कि एक अतिक्रमणकारी मनीष सिंह द्वारा हाईकोर्ट से स्टे ले आने के कारण उनका अतिक्रमण फिलहाल नहीं हटाया जायेगा। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान सोमवार की दोपहर से शाम तक अस्पताल चौक में भारी गहमा-गहमी और विरोध देखने को मिला। प्रशासनिक अमले ने कहा है कि नियमानुसार सभी अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण मंगलवार को हटाये जायेंगे। इस दौरान सीएमओ प्रमोद शुक्ला, तहसीलदार प्रीतम सिंह चौहान, प्रभारी टीआई श्री देशमुख, राजस्व निरीक्षक मनोज शुक्ला सहित प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद था।
नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है, कुछ के दुकान में सामान आदि होने के कारण मंगलवार की दोपहर तक मियाद दी गई है जिसके बाद सभी अतिक्रमणकारियों के कब्जों को नियमानुसार हटाया जायेगा।
प्रमोद शुक्ला, सीएमओ नगर पालिका खैरागढ़