वैज्ञानिकता को बढ़ावा देने केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने किया भ्रमण
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. वैज्ञानिकता को बढ़ावा देने केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ के बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण किया. पीएम श्री योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों में कृषि के प्रति रुचि एवं वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए कृषि महाविद्यालय छुईखदान का भ्रमण कराया गया. संस्था के प्रचार सत्यनारायण रेड्डी
मल्ला व प्रधान पठिका संजुलिका जेम्स एवं वाणिज्य शिक्षक राधेश्याम के नेतृत्व में विद्यार्थियों को कृषि में की जा रही नई फसल एवं आधुनिक तकनीक के साथ-साथ कृषि महाविद्यालय में विभिन्न प्रयोगशालाओं जैसे कीट प्रयोगशाला, मृदा प्रयोगशाला आदि का भ्रमण कराया गया और महाविद्यालय में मुनगा, चाँवल आदि पर चल रहे अनुसंधान के विषय में विद्यार्थियों को शोधपरक जानकारी दी गई. छात्रों ने समझा कि महाविद्यालय में उन्नत प्रकार के बीज किस तरह विकसित किए जाते हैं तथा आधुनिक औजारों का उपयोग कृषि में कैसे किया जाता है. वैज्ञानिक तकनीक को देखकर विद्यार्थी जिज्ञासु बने रहे वहीं हाइब्रिड तकनीक से चाँवल व गेहूं की खेती का भी अवलोकन किया गया. बताया गया कि चाँवल की 2500 तरह की संकरित प्रजातियां होती हैं वहीं
विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ की 36 प्रकार की भाजियों के बारे में भी जाना. इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा पोस्टर व रंगोली बनाई गई थी जिसे बहुत सराहना मिली. भ्रमण के दौरान छात्रों ने कृषि में मृदा के महत्व के साथ ही मृदा पर चल रहे हैं शोध के विषय में भी जानकारी प्राप्त की साथ ही ईसी मीटर, पीएच मीटर, एयर ओवर, अनुमापन इकाई सहित अनेक उपकरणों के प्रयोग के बारे में तथा कीट विज्ञान की जानकारी प्राप्त कर प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया. भ्रमण के दौरान विद्यार्थी जिज्ञासा से अभिभूत रहें और विद्यालय के शिक्षकों सहित कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व वैज्ञानिक व्याख्याताओं ने छात्रों का परिपूर्ण मार्गदर्शन किया.