वेसलियन स्कूल में हुआ छात्रसंघ का गठन
निखिल बने शाला नायक और जोया शाला नायिका
सत्यमेव/न्यूज़ खैरागढ़. जिले में उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था के लिये प्रतिष्ठित वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल अमलीपारा खैरागढ़ में छात्रसंघ का गठन हुआ। संस्था के प्राचार्य एस मसीह व शिक्षकों की उपस्थिति में स्कूल के लिये ऑफिसर्स नियुक्त किये गये। सर्वप्रथम शाला नायक के रूप में
कक्षा 12वीं के छात्र निखिल सिन्हा को चुना गया वहीं शाला नायिका के रूप में छात्रा जोया मेमन को जवाबदारी दी गई है। इसी क्रम में उपशाला नायक छात्र मयंक देवांगन एवं उपशालानायिका कु.रीतिका को नियुक्त किया गया है साथ ही गेम्स सेक्रेटरी साक्षी वर्मा, विवेक सिंह, धनश्री यादव और सत्यम अग्रवाल, प्रेयर सेक्रेटरी आस्था ठाकुर, दीपाली साहू, घर्मेंद्र वर्मा व लक्ष्मण ठाकुर, डिसीप्लीन सेक्रेटरी देविका सिन्हा, चिराग फोटानी व रेमंत देवांगन कल्चर सेक्रेटरी लव कोठले, भूमि सिंह, रिया सिंह व यश रजक एवं ट्रैफिक सेक्रेटरी वैभव तिवारी, साइंस सेक्रेटरी प्रशांत चंद्राकर, हर्षिता साहू, तृप्ति वर्मा व नोमेश वर्मा, क्लीनीनेस सेक्रेटरी दीपाली सिन्हा व सुधा सोनी को छात्रसंघ गठन उपरांत संकायवार
प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। इन सभी छात्र-छात्राओं को पद, निष्ठा एवं दायित्व की शपथ दिलाई गई एवं सत्र 2024-25 के लिये नियुक्ति मिलने पर प्राचार्य एस.मसीह सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्राचार्य श्री मसीह का छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर विशेषतौर पर छात्रों का मुंह मीठा कराया गया एवं विद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में छात्र-छात्राओं द्वारा बेहद खुशनुमा माहौल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नयनाभिराम प्रस्तुति दी गई और उपहार दिये। गौरतलब है कि वेसलियन स्कूल एकमात्र ऐसा शैक्षणिक संस्थान है जहां प्राचार्य सहित शिक्षकों एवं छात्रों के बीच सीधे जुड़ाव देखने को मिलता है और विद्यार्थी स्वस्फूर्त अपने शिक्षकों के जन्मदिन को यादगार बनाते हैं।