वेसलियन स्कूल में वार्षिक क्रीडा उत्सव का हुआ आयोजन

आरेंज ग्रुप ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. वेसलियन इंग्लिश मिडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में वार्षिक क्रीडा उत्सव का कार्यक्रम विगत दिनों संपन्न हुआ. स्कूल के प्राचार्य एस मसीह द्वारा मार्चपास्ट की सलामी के साथ उत्सव का शुभारंभ किया गया जहां अपने उद्बोधन में प्राचार्य एस मसीह ने छात्रों को खेल भावना के साथ खेलने की बात कही साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को किसी भी एक खेल को खेलने के लिये प्रेरित किया. वार्षिक क्रीडा उत्सव के समापन समारोह में विशेष अथिति के रूप में नगर के फुटबाल कोच जमीर कुरैशी, बेडमिंटन एकेडेमी के कोच ईशान सिंह व फुटबाल खिलाड़ी शिवांस सिंह तथा आदित्य भाले उपस्थित थे. वार्षिक क्रीडा उत्सव में छात्र-छात्राओं को पांच गु्रप रेड, व्हाइट, ब्लू, आरेज व ग्रीन में बांटा गया था. स्कूल में छात्र-छात्राओं ने रनिंग रेस, बिस्किट रेस, सेक रेस, पेयर रेस, म्युजिकल चेयर, शाटपुट आदि खेलों में भाग लिया. चेस, बैडमिटन एवं स्लो सायकल को ओपन रखा गया था. चेस में प्रथम स्थान संभव जैन व द्वितीय साहित्य मसीह तथा तृतीय स्थान साहिल जोशी ने प्राप्त किया.
छात्राओं के गु्रप में चेस में प्रथन स्थान तृषित वर्मा, द्वितीय वंशिका सेन व तृतीय स्थान अकांक्षी वर्मा ने प्राप्त किया. इसी तरह बेडमिंटन में प्रथम स्थान वेदाशु रजक, द्वितीय स्थान पृथ्वी सिंग एवं तृतीय स्थान तुषार खत्री ने प्राप्त किया. छात्राओं के बेडमिंटन में प्रथम हेमा वर्मा, द्वितीय लालीमा सिन्हा एवं तृतीय स्थान चैताली सिन्हा ने प्राप्त किया. इसस दौरान ईशान सिंह ने बच्चों को बैडमिटन के गुर बताये और मोबाईल से दूर रहकर खेल खेलने की बात कही वहीं आदित्य भाले ने बच् चों से कहा कि अगर स्वस्थ रहना है तो खेल खेलना होगा. क्रीडा उत्सव में आरेंज गुप ने सबसे अधिक मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान पर व्हाइट गु्रप एवं रेड गु्रप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. उत्सव में शिक्षक-शिक्षिकाओं के मध्य रस्साकसी का मैच भी रखा गया था. अंत में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया. वार्षिक क्रीडा उत्सव को सफल बनाने में पूर्णिमा सिंह. दुलेश साहू, एकता तिवारी, मिराज मेमन, ऊषा उइके, सौरभ सिंह, एसआर वर्मा, पतांजलि सिन्हा, प्रेम तिवारी एवं टेकराम निषाद सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया.