वेसलियन स्कूल में ग्रीन-डे मनाकर किया पौधारोपण
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. वेसलियन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल अमलीपारा में धूमधाम से ग्रीन-डे मनाया गया. इस दौरान शिक्षक सहित छात्रों ने पौधारोपण भी किया. ग्रीन-डे में स्कूल की कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्रों ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश देते हुये विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा धरती पर वृक्षों के महत्व को दर्शाया और विभिन्न आकृति में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश दिया.
छोटे बच्चों ने आज के युग में वृक्षों से परिपूर्ण प्रकृति के साथ छेड़-छाड़ के दुष्परिणाम से भी अवगत कराया साथ ही अपनी वेशभूषा के माध्यम से प्राकृतिक चीजों का दैनिक जीवन में किस तरह उपयोग किया जाना चाहिये इसकी जानकारी दी. वृक्षारोपण कार्यक्रम में कक्षा 8वीं से 12वीं के छात्रों ने नीम, पीपल, आम, जाम, जामुन और नींबू के पौधों का रोपण कर उनके वृक्ष बनने तक सुरक्षा करने की शपथ ली. कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य एस मसीह, शिक्षिका पूर्णिमा सिंह, शिवानी बैस, दीपा प्रसाद, मंजरी शुक्ला, एकता तीवारी, मेराज बानो, दूलेश साहू व एससी वर्मा उपस्थित रहे. अंत में प्राचार्य द्वारा पर्यावरण के संबंध में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें प्राकृतिक सुन्दरता को सुरक्षित रखने के लिये प्रेरित किया.