वेसलियन स्कूल खैरागढ़ का 30वां वार्षिक उत्सव आज
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के निजी शैक्षणिक संस्थानों में अग्रणी संस्था वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल अमलीपारा खैरागढ़ का 30वां वार्षिक उत्सव मंगलवार 11 फरवरी को आयोजित किया गया है। संस्था के प्राचार्य एस.मसीह ने बताया कि मंगलवार 11 फरवरी की दोपहर 3:00 बजे वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर अमलीपारा में समारोहपूर्वक विद्यालय के तीसवें वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डब्ल्यूबीसीआई के अध्यक्ष पी.अब्राहम अपनी उपस्थिति देंगे। समारोह के अध्यक्षता डब्ल्यूबीसीआई के सचिव ए.स्कॉट करेंगे वहीं समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पत्रकार संघ के संरक्षक अनुराग शांति तुरे अपनी उपस्थिति देंगे। वार्षिक उत्सव समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध नृत्य, गीत एवं रचनात्मक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। संस्था के हेड बॉय निखिल सिन्हा व हेड गर्ल जोया मेमन ने छात्रों के पालक, अभिभावकों सहित आमंत्रित जनों से छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित की अपील की है।