Advertisement
KCG

पांडादाह में निकलेगी भव्य रथयात्रा, तैयारी पूरी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पांडादाह स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में इस वर्ष 27 जून को भव्य रथयात्रा का पर्व मनाया जायेगा जिसकी तैयारियों को लेकर मंदिर सेवा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समिति अध्यक्ष पं.मिहिर झा सहित सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान रथयात्रा के सफल आयोजन के लिये विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा कर सदस्यों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई। इस दौरान अंचल के श्रद्धालु भक्त, महात्माजन, बड़े बुजुर्ग, नर नारी व बच्चे सम्मिलित होकर संकीर्तन को सफल बनायेंगे। जुगल किशोर (राधा कृष्ण) मंदिर से निशान यात्रा के साथ भगवान जगन्नाथ, भैया बलभद्र व बहन सुभद्रा को पुरोहितजन, पुजारी महाराज व भक्तगण कंधे में बैठाकर मंदिर परिसर का परिक्रमा करायेंगे। इस दौरान भक्तों द्वारा फूलों की वर्षा की विशेष व्यवस्था की गई है साथ ही शंख, मृदंग और अन्य वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि की गुंज भी सुनाई देगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि रथयात्रा के अवसर पर लगने वाले मेले में विभिन्न प्रकार के चाट, मिठाई, फल, खिलौने आदि की दुकानें तथा ठेले करमुक्त रहेंगे जिससे दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को लाभ मिलेगा। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि रथयात्रा पर्व के दौरान ग्राम पांडादाह में मांस और मदिरा की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी जिससे धार्मिक वातावरण की पवित्रता बनी रहे। रथयात्रा पर्व से एक दिन पूर्व 26 जून की रात्रि 8 बजे भजन गायक सुनील बंसोड़ अपनी भव्य भजन संध्या की प्रस्तुति देंगे।
बैठक में समिति अध्यक्ष पं.मिहिर झा, संरक्षक ओमप्रकाश झा, रामेश्वर रामटेके, नरोत्तम सिन्हा, सचिव राजू यादव, जनपद सदस्य सरस्वती यदु, कोषाध्यक्ष सतेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष संतोष कर्ष, बंशीलाल वर्मा, सन्नी यदु, रिंकू महोबिया, सहसचिव सुयश खरे, पुजारी संतोष वैष्णव, पुरुषोत्तम साहू, संतोष डड़सेना, आरती महोबिया, कुमेश साहू, खेमलाल सिन्हा, ललित साहू व संतोष वैष्णव सहित मंदिर सेवा समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page