वेसलियन स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, शत प्रतिशत रहे नतीजे
विद्यालय के ऑडिटोरियम में समारोह पूर्वक घोषित हुए नतीजे
प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र हुए सम्मानित
प्रावीण्य सूची के छात्रों को अतिथियों ने दिया प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. अंचल में बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर समर्पित वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम समारोहपूर्वक घोषित किया गया. विद्यालय के घोषित वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहे. सोमवार 15 अप्रैल को सुबह 11 बजे विद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में विद्यालय के प्राचार्य एस. मसीह की अध्यक्षता एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष अनुराग शांति तुरे के मुख्य आतिथ्य तथा पास्टर टीके ग्वाल के विशेष आतिथ्य में कक्षा नर्सरी से नवमीं एवं ग्यारहवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किये गये. इस अवसर पर अतिथियों ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार सामग्री देकर सम्मानित किया. इस दौरान परीक्षा परिणाम को लेकर सभी छात्र-छात्राओं में उत्सुकता रही. विद्यालय में कक्षा नर्सरी से लेकर 11वीं तक के परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहे. मुख्य अतिथि के रूप में अभिभावक समिति के अध्यक्ष अनुराग शांति तुरे ने कहा कि हम अपने बच्चों से परीक्षा परिणाम को लेकर बहुत अधिक अपेक्षा रखते हैं, चाहते हैं कि हमारा बच्चा टॉप करें लेकिन उनकी इस सफलता में हम अभिभावकों का कितना निहित योगदान है यह भी बेहद महत्वपूर्ण होता हैं, इसलिए सभी अभिभावकों खास तौर पर माता-पिता को आज की युगीन परिस्थितियों के बीच इस दिशा में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हैं. यह भी जरूरी नहीं की टॉप करने वाला बच्चा ही जीवन में सफलता को पूरी तरह प्राप्त करें, जरुरी यह हैं कि आपका बच्चा पढ़ाई के साथ अपनी प्राकृतिक प्रतिभा को भी निखारे और आगे बढ़े. अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य एस. मसीह ने सफल होने वाले छात्रों को बधाई एवं अभिभावकों को छात्रों के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुये परीक्षा परिणाम घोषित किये. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पास्टर टीके ग्वाल ने कहा कि छात्रों की सफलता व उनके बेहतर भविष्य निर्माण में किसी भी शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. समारोह में अभिभावक समिति के सदस्य मुमताज़ खान, राजेश मिश्रा सहित सम्मानित पालक-अभिभावकगण उपस्थित थे. कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में आयुष मेश्राम, लोकांक्षा वर्मा, भावना ढीमर, सेजल साहू, आयांश यादव, पूर्वी पटेल, हर्षित तिवारी, वीर जैन, आरोही जैन, साक्षी पाल, पीहू तंबोली, वर्णिका सिंह, समर वर्मा, नमन रजा, सोनम राजपूत, प्रेक्षा वर्मा, नैतिक सेन, तृप्ति वर्मा, हर्षित साहू, रितिका, जोया मेमन, निखिल सिंह, दीपाली सिंह, लव कोठले, दीपाली साहू सहित छात्र-छात्राएं शामिल रहे. छात्रों की वार्षिक सफलता का उत्साह बढ़ाने शिक्षकों द्वारा विद्यालय में विशेष तौर पर सेल्फी जोन भी बनाया गया था जहां वार्षिक परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सेल्फी ली.