अपराध
बिना बताये घर से निकली 16 वर्षीय युवती लापता, परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट
सत्यमेव न्यूज़/छुईखदान. छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुंदेली निवासी 16 वर्षीय युवती परिजनों को बिना बताये घर से निकल गई है, दो दिनों तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने छुईखदान थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. परिजनों की शिकायत के मुताबिक ग्राम बुंदेली निवासी यामिनी जंघेल पिता राम खिलावन जंघेल उम्र 16 साल बीते 5 जुलाई को घर से बिना बताये कही चली गई है. परिजनों ने आसपास काफी छानबीन की तथा रिश्तेदारों से भी पूछताछ की लेकिन यामिनी का कहीं पता नहीं चल पाया. दो दिन बाद भी युवती के घर नहीं लौटने से परिजनों को अपहरण की आशंका लग रही है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 के तहत विवेचना में लिया है.