वीर शहीदों को नमन कर खैरागढ़ विश्वविद्यालय में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कुलपति प्रो.शर्मा ने विश्वविद्यालय के संस्थापक स्व.राजा वीरेन्द्र बहादुर सिंह, स्व.रानी पद्मावती देवी और राजकुमारी इंदिरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और आकाश में गुब्बारे छोड़कर स्वतंत्रता पर्व का शुभारंभ किया।
ध्वजारोहण पश्चात कुलपति का स्वागत प्रभारी कुलसचिव, अधिष्ठातागण, शिक्षक संघ, संगतकार संघ, कर्मचारी संघ एवं कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने किया। संबोधन में कुलपति ने 1857 की क्रांति से लेकर स्वतंत्रता संग्राम तक शहीदों के बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि हमारी स्वतंत्रता मात्र अंग्रेजी शासन से मुक्ति नहीं बल्कि समानता, न्याय और सम्मान पर आधारित नए भारत के निर्माण का संकल्प है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि शिक्षित होकर और जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान दें।

विश्वविद्यालय में हो रहे नवाचार पर जानकारी कुलपति ने विश्वविद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हाल ही में 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कलात्मक शिविर निःशुल्क समर कैम्प का आयोजन किया गया साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़, दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर, भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ और आईआईआईटी रायपुर के साथ एम.ओ.यू. किया गया है। इससे कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में युवाओं को नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इस सत्र से विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू कर दी गई है। समारोह के समापन अवसर पर अधिष्ठाता प्रो.डॉ.नमन दत्त के मार्गदर्शन में संगीत संकाय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता प्रो.राजन यादव ने किया।
फतेह मैदान के मुख्य समारोह में दी गई प्रस्तुति
जिला मुख्यालय स्थित राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में विश्वविद्यालय के लोक संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। उनकी प्रस्तुति को दर्शकों और अतिथियों ने सराहा तथा विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।