वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

सत्यमेव न्यूज छुईखदान. वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय छुईखदान में 3 जुलाई 2025 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं के लिए मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवयुवकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये प्रेरित करना तथा उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना था। शिविर में स्वीप (SVEEP) नोडल अधिकारी विजय कुमार द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को फॉर्म-06 ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भरने की जानकारी दी गई। उन्होंने फॉर्म भरने की प्रक्रिया उसकी आवश्यकता और महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान विद्यार्थियों को फॉर्म-06 वितरित भी किया गया। इस अवसर पर इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रेमप्रताप नेताम, स्वीप एंबेसेडर ममता यादव और दुर्गेश्वर सहित महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना था। इस पहल के माध्यम से महाविद्यालय ने निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।