विसर्जन व तर्पण से पहले विहिप करेगा घाटों की सफाई
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आगामी 10 व 11 सितंबर को भगवान गजानन की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा जिसके बाद पितृ पक्ष आरंभ हो रहा है. विसर्जन और तर्पण से पूर्व पवित्र नदियों आमनेर, पिपरिया, मुस्का के घाटों की सफाई का निर्णय विश्व हिन्दू परिषद ने आयोजित बैठक में लिया है. प्रखंड अध्यक्ष राजीव चंद्राकर ने समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ता साथियों से अनुरोध किया है कि इस रविवार 11 सितंबर की सुबह 7 बजेे अपने ग्राम, वार्ड व मोहल्ले के घाटों में श्रमदान कर साफ-सफाई करें. घाटों की सफाई के लिये अलग-अलग घाटों में प्रभारी बनाया गया है. पिपरिया घाट के लिये सुखराम वर्मा, भीषम वर्मा, सुखेंद्र वर्मा, गंजीपारा घाट के लिये उत्तम दशरिया, शिवम नामदेव, हिमांशु डगर, दाउचौरा घाट के लिये शुभम सिंह ठाकुर, किशन सारथी, करण यादव, लालपुर घाट के लिये विजय प्रताप सिंह, सुभाष राजपूत, रिंकू सिंह, अमलीपारा घाट के लिये राजीव चंद्राकर, यशस्वी यादव, विक्रम यादव, संतोष चंद्राकर, मंडी घाट के लिये मारुति शास्त्री, गोविंद सोनी, विनोद चंद्राकर, धरमपुरा घाट के लिये अमन पटवा, गुलशन भगत, ग्राम बाजार अतरिया क्षेत्र में बिरेंद्र सिंह लोधी एवं साथी, ग्राम टेकापार में राहुल वर्मा, नागेश वर्मा, दिनेश निषाद, ग्राम अमलीडीह में देवेंद्र वर्मा एवं साथी, ग्राम भुलाटोला में गजेंद्र वर्मा एवं साथी, ग्राम टेमरी में चंद्रेश वर्मा एवं साथी, ग्राम दिलीपपुर आशीष वर्मा, ग्राम पेंड्री में राजेंद्र तिवारी व विनोद साहू को प्रभारी बनाया गया है.