विश्व स्तर पर हिन्दी भाषा का महत्व बताने कन्या महाविद्यालय में हुआ आयोजन
इंडोनेशिया, कनाडा, फिजी में भी बोली जाती है हिन्दी- यशपाल
हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिये- डॉ. चंदेल
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विश्व स्तर पर हिन्दी भाषा का महत्व बताने खैरागढ़ के नवीन कन्या महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पर महती आयोजन हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन में हिंदी के प्रचार-प्रसार पर चर्चा करते हुए छात्राओं को हिन्दी भाषा का सारगर्भित महत्व बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शा.रानी रश्मि देवी सिंह महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो.यशपाल जंघेल उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को भारत के बाहर विदेश में हिंदी के महत्व को रेखांकित किया और बताया कि हिंदी इंडोनेशिया, कनाडा, फिजी में भी बोली जाती है और आज हिंदी का एक वैश्विक महत्व है। खैरागढ़ हिंदी विभाग के अ.व्याख्याता डॉ.उमेंद चंदेल ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिये। सभी भाषाओं का अपना एक महत्व है लेकिन आज भारत ही नहीं विश्व के विभिन्न देशों में हिंदी का अपना एक अलग महत्व है। नवीन कन्या महाविद्यालय के प्रो.रोहित लाल देवांगन ने छात्राओं को हिंदी भाषा व क्षेत्रीय भाषाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। डॉ.मेधाविनी तुरे ने विश्व हिंदी सम्मेलनों की जानकारी देते हुए बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हिन्दी दिवस मनाने की पहल की साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी 2006 से विश्व हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की थी तब से प्रतिवर्ष विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर नवीन कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं छात्राएं मौजूद रहे।