विश्वविद्यालय में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व


कुलपति सहित प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने किया कृष्ण-पूजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कुलपति प्रो.डॉ.लवली शर्मा ने प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं सहित विश्वविद्यालय परिसर में स्थित भगवान राधा-कृष्ण की पूजा अर्चना की और विश्वविद्यालय के निरंतर विकास की कामना की। इस दौरान सहायक कुलसचिव विजय कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ.मंगलानंद झा व डॉ.छगेन्द्र उसेंडी, प्रभारी कुलपति सचिवालय सी.पी. गायकवाड़ सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
भजन संध्या का हुआ भक्तिमय आयोजन

भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में ही विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों एवं गीतों की प्रस्तुतियाँ दी। महिला छात्रावास की छात्राओं द्वारा नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति दी गई साथ ही पुरुष छात्रावास के छात्रों द्वारा पंडवानी की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम रात तकरीबन 1.30 बजे तक चला जहां भक्तों ने भक्तिमय कार्यक्रम का आनंद लिया। इस वर्ष पहली बार विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के द्वारा दही हांडी लूट का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और देर शाम तक दही हांडी लूट का कार्यक्रम चलता रहा। इस आयोजन से विद्यार्थियों में खुशी की लहर थी।
पहली बार भव्य रूप से मना कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
विश्वविद्यालय में यह पहली बार है जब कुलपति प्रो.शर्मा के मार्गदर्शन में भव्य रूप से कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। इससे पहले केवल औपचारिक तौर पर पूजा-पाठ किया जाता था परन्तु इस बार पारंपरिक रूप से भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा अर्चना की गई और देर रात तक संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के शोधार्थी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।