Uncategorized

विश्वविद्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जीवनी पर आधारित चित्रकला कार्यशाला

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव आंबेडकर की जीवनी और विचारों को केंद्र में रखकर एक दिवसीय चित्रकला पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 19 जनवरी को कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई जिसमें विश्वविद्यालय के चित्रकला विभाग के 52 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में डॉ. आंबेडकर के जीवन संघर्ष सामाजिक न्याय समानता और संविधानिक मूल्यों के प्रति समझ विकसित करना था। विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मक सोच कल्पनाशीलता और कलात्मक दक्षता के माध्यम से डॉ. आंबेडकर के विचारों को कैनवास पर जीवंत रूप में उकेरा। विभिन्न कलाकृतियों में उनके जीवन के संघर्षपूर्ण दौर शिक्षा के प्रति समर्पण और सामाजिक परिवर्तन की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। कार्यशाला के उपरांत आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. रबी नारायण गुप्ता, डॉ. छगेंद्र उसेंडी, संदीप किंडो एवं कपिल सिंह वर्मा शामिल रहे। निर्णायकों ने तकनीकी दक्षता विषयवस्तु की गहराई और कलात्मक अभिव्यक्ति के आधार पर श्रेष्ठ कृतियों का चयन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेयश त्रिपाठी ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान श्रुति साहू, तृतीय स्थान पुष्पेंद्र कुमार केंवट, चतुर्थ स्थान अनमोल गोयल तथा पाँचवाँ स्थान अंकित कुमार साहू को मिला। सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान के लिए 10 हजार रुपये, द्वितीय के लिए 7 हजार रुपये, तृतीय के लिए 5 हजार रुपये, चतुर्थ के लिए 3 हजार रुपये तथा पंचम स्थान के लिए 2 हजार रुपये की राशि निर्धारित की गई थी। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा ने विद्यार्थियों की मेहनत एकाग्रता और कला के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास अनुशासन और ईमानदारी से किया गया प्रयास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने विषय में गहराई से अध्ययन करते हुए आगे बढ़ने तथा अपने परिवार और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आंबेडकर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुसेन कुमार ने कहा कि कला समाज को दिशा देने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के लिए कला के क्षेत्र का चयन इसलिए किया गया ताकि युवा कलाकार सामाजिक विषयों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत कर सकें और निरंतर अभ्यास के माध्यम से उत्कृष्ट कलाकार बन सकें। कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ. विकास चंद्रा, सहायक प्राध्यापक चित्रकला विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापक कपिल सिंह वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों निर्णायकों आयोजकों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page