विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ता संघ ने पारित किया निंदा प्रस्ताव
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विश्वविद्यालय में आयोजित ऑक्टेव-25 के आयोजन में खैरागढ़ अधिवक्ता संघ को आमंत्रण नहीं मिलने से नाराज होकर अधिवक्ता संघ ने विश्वविद्यालय के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर प्रभारी कुलपति और प्रभारी कुल सचिव को हटाने राज्यपाल रमेन डेका और सांसद संतोष पांडे को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से अपने निवेदन में अधिवक्ता संघ ने बताया कि ऑक्टेव कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ को आमंत्रण पत्र नहीं मिला है जिससे अधिवक्ता संघ के सम्मान को ठेस पहुंची है। निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए अधिवक्ताओं ने आगे बताया कि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना के पश्चात कुलपति की नियुक्ति विषय विशेषज्ञों की ही की जाती रही है परंतु वर्तमान में कुलपति का प्रभार प्रशासनिक अधिकारी को दिया गया है तथा कुलसचिव के पद पर भी अतिरिक्त कलेक्टर को प्रभार दिया गया है जिसके कारण विश्वविद्यालय में प्रशासनिक भर्राशाही व्याप्त है जिसका परिणाम है कि नगर के प्रतिष्ठित संस्था जिला अधिवक्ता संघ खैरागढ़ को जानबूझकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आमंत्रण से वंचित रखा गया है जिसका अधिवक्ता संघ घोर निंदा करता है। अधिवक्ता संघ ने राज्यपाल को यह भी निवेदन किया है कि संगीत विश्वविद्यालय में विषय विशेषज्ञों को कुलपति जल्द से जल्द बनाया जाये जिससे विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार कम हो। अधिवक्ता संघ ने सांसद संतोष पांडे के नाम सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह को पत्र दिया है। इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह ठाकुर, सचिव संदीप दास वैष्णव एवं अधिवक्ता संघ के संरक्षक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष सिंह ठाकुर, कमलाकांत पांडेय, मिहिर झा, टीके चंदेल, सुनीलकांत पांडेय, मनराखन देवांगन, सर्वेश ओसवाल, घम्मन साहू, भुनेश्वर वर्मा, सूर्यदमन सिंह, विक्रम यदु, अमर यादव, दीपेश ठाकुर, सुबोध पांडेय, सुप्रीत सिंह, अवधेश सिंह, सुरेश साहू, कौसल कोसरे सहित सम्मानित अधिवक्ता गण मौजूद रहे।