Advertisement
KCG

विवेकानन्द स्कूल में लोक व शास्त्र परम्परा अनुसार मनाई गई दीवाली

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. दीवाली अवकाश के पूर्व शुक्रवार 25 अक्टूबर को विवेकानंद पब्लिक स्कूल के प्रार्थना सभा में दीवाली 2024 को लोक और शास्त्र परम्परा के अनुसार विद्यार्थियों के द्वारा मनाई गई। आयोजन में सबसे पहले सुश्री वन्दना वर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थी वृन्द याचिका जंघेल, संजना जंघेल, अल्पना यादव, चेष्टा साहू, हिमांशु वर्मा और राधेश्याम के द्वारा दीवाली के शास्त्र परम्परा के बारे में बताते हुये धनतेरस, नरक चौदस, लक्ष्मी पूजा, गोवर्धन पूजा और भाई दूज का पौराणिक और शास्त्रीय आधार पर बारी-बारी से व्यक्तव्य दिया गया तत्पश्चात दीवाली संबंधित प्रश्न पूछे गये जिसका विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक जवाब दिया। सुश्री निधि सिंह के मार्गदर्शन में अगली सुबह दीवाली की लोक परम्परा को साकार करते हुए विद्यार्थीवृन्द प्रीति पुलस्त्य, तोमेश साहू, ऋतु वर्मा, वर्षा साहू, भावी धुर्वे, याचिका जंघेल, संजना जंघेल ने सुरहोती, ईसर देवता-गौरा और राऊत नाचा की लोक परम्परा पर बारी-बारी से वक्तव्य दिया। राऊत नाचा और गौरी-गौरा परघाने का दृश्य प्रस्तुतकर दीवाली पर्व को साकार कर दिया। आयोजन के अगले चरण में शाला में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता सुश्री सृष्टि सिंह और सुश्री दिव्या महोबे, दीप सज्जा सुश्री आरती आहूजा और सुश्री ज्योति वर्मा, ग्रीटिंग निर्माण कला श्रीमती गंगोत्री जंघेल व सुश्री दीक्षा महोबे के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता संपन्न हुई। रंगोली प्रतियोगिता में नीलाम सिरमौर कक्षा नवमी ने प्रथम, पलक सारथी कक्षा 11वीं ने द्वितीय और हेमंत तंबोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दीप सज्जा के प्रतियोगिता में आर्यन बहोनिया कक्षा नवमी ने प्रथम, आलोक जंघेल कक्षा नवमी ने द्वितीय और गंगेश तापड़िया कक्षा नवमी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रीटिंग निर्माण कला में भूमिका चौरे कक्षा 12वीं ने प्रथम, प्रवीण कोठारी कक्षा दसवीं व करण कुर्रे कक्षा दसवीं ने द्वितीय और मुस्कान परिहार कक्षा नवमी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता में निर्णय शाला की शिक्षिका श्रीमती वीणा रंहगलाने, सुश्री निधि, सुश्री मोनिका वाल्मीक, संकल्प यदु, जितेन्द्र राव कासर्लेवार व परमेश्वर रजक के द्वारा किया गया। प्रार्थना सभा में शाला के प्राचार्य श्रीमती पूजा पाण्डेय ने सभी चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया साथ ही संस्था के द्वारा सुश्री सृष्टि सिंह, सुश्री निधि सिंह, दिव्या महोबे, सुश्री मोनिका वाल्मीक को पहली तिमाही के स्टार शिक्षक से सम्मानित किया गया।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page