विवेकानंद स्कूल में विवेकानंद जी की जयंती के साथ मनाया गया 24वां वार्षिक उत्सव
विवेकानंद नाटिका व मणिकर्णिका कार्यक्रम रहा आकर्षण का केंद्र
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विवेकानंद पब्लिक स्कूल खैरागढ़ अंग्रेजी व हिंदी माध्यम में युवा ह्रदय सम्राट स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शाला का 24वां वार्षिक उत्सव प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था संचालक पं.मिहिर झा, संस्था प्राचार्य बृजेश श्रीवास्तव, प्रधान पाठिका लीना चावड़ा व पालक अतिथि भूपेन्द्र ठाकुर द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती की आरती के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों के द्वारा विवेकानंद जी के जीवन गाथा पर आधारित नयनाभिराम व संगीतमय नृत्य नाटिका के साथ किया गया. विभिन्न रंगारंग मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में नन्ही छात्राओं की प्रस्तुति “मणिकर्णिका” झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित कार्यक्रम ने पालकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सैकड़ों पालक अतिथि संस्था के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में सफल कार्यक्रम आयोजन में शिक्षिका गीतांजलि सिंह, रुखसाना बानो, श्रीमती देवकी सिंह, हुमन वैष्णव, बीना यादव, मेघा महोबिया, भारती सिंह, नेहा शर्मा, सुष्मिता शर्मा, वसुधा बिसेन, रोशनी वर्मा, साधना धुर्वे, कीर्ति वर्मा का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीद्धि सिंह व चंचल सिंह ने किया. कार्यक्रम में गोलू साहू पैरालीगल वालेंटियर, पूजा पाण्डेय, वीणा रंहगडाले, निधि सिंह, मोनिका वाल्मीकि, आरती आहूजा, परमेश्वर रजक, ओमकार वर्मा, ज्योति वर्मा, सृष्टि सिंह, जलेश्वरी वर्मा, पायल नाहटा, रोशन वर्मा, प्रेमलाल यादव, नानुक निषाद सहित बड़ी संख्या में पालक उपस्थित रहे और छात्रों का उत्साहवर्धन करते रहे.