विवेकानंद पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। विवेकानंद पब्लिक स्कूल खैरागढ़ में 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय और देशभक्ति की भावना के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुई। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक मिहिर झा, प्राचार्या पूजा धुर्वे, देवकी सिंह, रुखसाना खान एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया। गेंड़ी राखी निर्माण प्रतियोगिता और विश्व आदिवासी दिवस के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। निदेशक मिहिर झा और प्राचार्या पूजा धुर्वे ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए बच्चों को राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सामाजिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। अंत में विद्यालय परिवार ने भारत माता की जयकार के साथ कार्यक्रम का समापन किया।