विवाहिता से 3 लाख की मांग, पति सहित सास, ससुर जेठ व जेठानी पर दहेज प्रताड़ना का जुर्म दर्ज
दहेज प्रताड़ना के सभी आरोपी दुर्ग के रहने वाले
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. 3 लाख रूपये दहेज की मांग करने वाले आरोपी पति सहित सास, ससुर, जेठ व जेठानी पर खैरागढ़ पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का जुर्म दर्ज किया है. जानकारी अनुसार दहेज प्रताड़ना से पीड़ित श्रीमती लक्ष्मी देवांगन 30 वर्ष ने खैरागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका विवाह विजय कुमार देवांगन निवासी मानसरोवर कॉलोनी हनोदा दुर्ग से 15 जून 2020 को सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था. शादी के दो माह बाद विवाहिता को दहेज के लिए यह कहकर तंग करना शुरू कर दिया गया कि तुम अपने मां-बाप की इकलौती बेटी हो बहुत कम दहेज लाई हो 3 लाख नगद की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को मार-पीट व गन्दी गाली-गुप्तार कर घर से बाहर निकाल दिया गया. पीड़िता लक्ष्मी देवांगन ने बताया कि उसके पति विजय कुमार देवांगन, ससुर पुनीत राम देवांगन, सास सरोज देवांगन, जेठ अजय देवांगन व जेठानी पूजा देवांगन सभी निवासी मानसरोवर कॉलोनी हनोदा पदमनाभपुर दुर्ग द्वारा 3 लख रुपए की मांग कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा. आरोपियों द्वारा पीड़िता को जान से मारने की कोशिश भी की गई. कहां गया कि तुम अपने मां-बाप की इकलौती संतान हो फिर भी कुछ भी दहेज नहीं दिया गया. मामले को लेकर शिकायत के बाद पुलिस में संबंध बचाने काउंसलिंग भी की गई लेकिन आरोपियों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं है जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 498 ए व 34 के तहत सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है. बहरहाल दहेज लोभी सभी पांच आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.