विवाद के चलते दो साल बाद भी कांचरी में नहीं बन पायी पक्की सड़क
जमीन मालिक ने सड़क निर्माण पर लगाई आपत्ति
2 साल से रुक गया सड़क निर्माण का कार्य
सड़क निर्माण के लिये तहसीलदार के पास कई बार कर चुके हैं आवेदन
मामले में निराकरण नहीं होने से ग्रामीण परेशान, प्रशासन भी नहीं दे रहा ध्यान
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. समीपस्थ ग्राम कांचरी के पटियापारा में खेत की ओर जाने वाली कच्ची सड़क का सीसी रोड निर्माण किये जाने लगभग 2 साल से स्वीकृति हो चुकी है परंतु विवाद के चलते उक्त सड़क का निर्माण अब तक शुरू नहीं हो पाया है। बता दे कि उक्त सड़क निर्माण को लेकर मोहल्लेवासियों के द्वारा कई बार तहसीलदार सहित एसडीएम को ज्ञापन सौंप मामले का निराकरण करने मांग भी की जा चुकी है परंतु अब तक कोई पहल नहीं हो पायी है। ज्ञापन में मोहल्लेवासियों ने बताया है कि कांचरी पटियापार में उपलब्ध शासकीय जमीन लगभग 1 एकड़ है जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा सड़क निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था जिसके संबंध में राजनांदगांव कलेक्टर के द्वारा स्वीकृत लेटर प्राप्त हुआ है। उक्त भूमि खसरा नं. 363/3 का नक्शा पटवारी से मांगे जाने पर यह भूमि कांचरी निवासी प्रमोद वर्मा पिता मेघलाल वर्मा के नाम पर दर्ज होना बताया जा रहा है। जमीन मालिक प्रमोद वर्मा के द्वारा उक्त भूमि पर सड़क निर्माण नहीं करने की आपत्ति जताई जा रही है जिसके कारण आज तक सड़क निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। बता दे कि आवागमन में किसानों को सुविधा हो इसके लिये कांचरी निवासियों द्वारा कई बार तहसीलदार सहित एसडीएम को ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु अभी तक उक्त मामले में कोई निराकरण नहीं किया गया है जिससे किसान आज भी कच्ची रास्ते पर चलने को मजबूर हैं। मोहल्लेवासी किसानों का यह भी कहना है कि उनके पूर्वजों के द्वारा आवागमन के लिये यह रास्ता पहले से ही बनाया गया है ऐसे में अब उक्त सड़क को निजी जमीन बताकर सड़क निर्माण नहीं होने दिया जा रहा है जिससे आने वाले दिनों में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उक्त मामले को लेकर पत्राचार करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई निराकरण नहीं किया जा रहा है जिससे ग्रामीण किसान आहत हैं।