विराने खेत में मिला पति-पत्नी का शव, जांच में जुटी पुलिस
शव मिलने के बाद परिजन बता रहें पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विराने खेत में पति-पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गई हैं, घटना ठेलकाडीह थाना अंतर्गत ग्राम तुलसीपुर खार का हैं. ज्ञात हो कि थाना ठेलकाडीह पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम तुलसीपुर में राजू जांगड़े के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है, जहां जाकर जांच पड़ताल करने पर पता चला कि मृतक दिलीप खरे पिता महासिंह खरे उम्र 45 साल ग्राम छछानपैरी का रहने वाला है, जो अपने परिवार के साथ ग्राम पोटिया थाना पुलगांव जिला दुर्ग में निवास करता था. पुलिस पड़ताल में पता चला हैं कि 18 दिसंबर को उसकी पत्नी कुमारी बाई खरे के साथ उसका विवाद हुआ था. विवाद के बाद कुमारी बाई अपने बहन ललिता भारती के यहां ग्राम भरदागोड़ चली गई थी जहां दिलीप पहुंचा और अपनी पत्नी को मानने के बाद ग्राम पोटिया जाने के लिए दोनों एक साथ 21 दिसंबर को निकले थे. इस घटना के बाद दोनों पति-पत्नी घर नहीं पहुंचे थे. परिवार वाले आसपास पता-तलाश में जुटे रहें लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. 26 दिसंबर को ग्राम तुलसीपुर में राजू जांगड़े के खेत में मृतिका कुमारी बाई खरे उम्र 42 साल व मृतक दिलीप खरे उम्र 45 साल का शव देखा गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं.
मृत पति पर पत्नी की हत्या की शंका
पूरे मामले में पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि कुमारी बाई की लाश तक़रीबन 4-5 दिन पुरानी हैं और बुरी तरह सड़-गल गई हैं जिसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज राजनंदगांव भेजा गया हैं वहीं दिलीप की लाश तक़रीबन 24 घंटे पुरानी बताई जा रही हैं. इस सच्चाई के बाद पुलिस अनुमान लग रही है कि आवेश में आकर दिलीप ने पहले अपनी पत्नी कुमारी बाई की गला घोटकर हत्या की होगी, और उसकी लाश को खेत में पैरा के नीचे छुपा कर रख दिया था. दिलीप को लेकर परिजनों की माने तो वह बेहद शक्की मिजाज का सरफिरा आदमी था और अपनी पत्नी पर बार-बार शक करता था, नशे की भी आदत थी, जिसके चलते वह अपनी पत्नी को मारता पिटता भी था. पूरे मामले में ऐसी शंका जताई जा रही है कि पहले दिलीप ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा होगा और दो-तीन दिन बाद घटनास्थल में सल्फास लेकर पहुंचा और आत्महत्या कर ली. बहरहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है