Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

सीमेंट फैक्ट्री का विरोध जारी: हस्ताक्षर अभियान में विचारपुर एवं बुंदेली के ग्रामीणों ने जताया अपना विरोध

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले के छुईखदान ब्लॉक में खुलने वाले सीमेंट फैक्ट्री का विरोध अनवरत जारी हैं। सीमेंट फैक्ट्री को लेकर हस्ताक्षर अभियान में विचारपुर एवं बुंदेली के ग्रामीणों ने भी अपना विरोध दर्ज कराया हैं।
ज्ञात हो कि सीमेंट फैक्ट्री खुलने के विरोध व समर्थन में सीमेंट फैक्ट्री से प्रभावित होने वाले ग्रामों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा हैं। इस दौरान विरोध दर्ज कराने युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के संयुक्त अभियान में लगातार ग्रामीण जुड़ते चले जा रहे हैं। पाठकों को बता दे कि छुईखदान ब्लॉक के ग्राम संडी, बुंदेली, पंडरिया और विचारपुर के बीच खुलने वाली सीमेंट फैक्ट्री पर लोगों की प्रतिक्रिया जानने जिला युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के संयुक्त तत्वधान में जारी हस्ताक्षर अभियान को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता विचारपुर पहुंचे जहां सीमेंट फैक्ट्री खोले जाने का ग्रामवासियों ने विरोध दर्ज किया। महिलाओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि हम यह गांव छोड़कर कहां जाएंगे। हमारा पूरा परिवार सड़क में आ जाएगा। कुछ ऐसे ग्रामीण भी मिले जिनके पास जमीन ही नहीं है सिर्फ रहने के लिए मकान है। उन लोगों को डर सता रहा है कि सीमेंट फैक्ट्री खुल जाने के बाद वे बेघर हो जाएंगे। युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विचारपुर के लगभग हर घर में दस्तक दी जहाँ ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में इस संबंध में दर्जनों बार बैठक भी किया जा चुका है। कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया जा चुका है परंतु इसके बावजूद सीमेंट फैक्ट्री खोलने भाजपा सरकार रुचि दिखा ही रही है। पूर्व में विरोध करने वाले लोग अब समर्थन में आ रहे हैं इससे समझ नहीं आ रहा है कि कौन सीमेंट फैक्ट्री खुलवाना चाह रहे हैं, कौन सीमेंट फैक्ट्री नहीं खुलवाना चाहते हैं जिसके चलते कहीं-कहीं ग्रामीणों में असमंजस की भी स्थिति बनी हुई है। हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत विचारपुर के 61 घरों में पहुंचे कार्यकर्ताओं को सभी 61 लोगों ने सीमेंट फैक्ट्री खुलने का विरोध दर्ज किया और कहा कि गाँव के वे किसान जो अन्य शहर या प्रदेशों में बस गए हैं वहीं किसान जमीन बेंच रहे हैं। गांव में रहने वाले किसान इसका भरपूर विरोध कर रहे हैं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके पास जमीन नहीं है सिर्फ मकान है उनके लिए यह सीमेंट फैक्ट्री किसी श्राप से कम नहीं है।

विचारपुर के बाद हस्ताक्षर अभियान बुंदेली पहुँचा जहां 55 ग्रामीणों ने विरोध पत्र पर और महज 3 ग्रामीणों ने समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर किया। सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में चल रहा हस्ताक्षर अभियान मंगलवार 30 जुलाई को ग्राम बुंदेली पहुंचा।अभियान में प्रत्येक ग्रामीणों की मंशा जानने हर घर में जाकर हस्ताक्षर कराया गया। सीमेंट फैक्ट्री को लेकर ग्राम बुंदेली के ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश देखने को मिला। 55 ग्रामीणों ने सीमेंट फैक्ट्री खुलने का विरोध करते हुये विरोध पत्र में हस्ताक्षर किये। वहीं 3 ग्रामीणों ने फैक्ट्री का समर्थन करते हुये हस्ताक्षर किये। 3 किसानों ने फैक्ट्री खुलने का समर्थन तो किया परंतु हस्ताक्षर अभियान में भाग नहीं लिया। ग्राम बुंदेली के 90 प्रतिशत लोग फैक्ट्री नहीं खुलने का समर्थन कर रहें हैं। बुंदेली के ग्रामीणों का कहना है कि कृषि कार्य करके ही बेहतर जीवन यापन किया जा सकता है। फैक्ट्री खुल जाने से हमारे पास खेत ही नहीं बचेगा और घर ही नहीं रहेगा तो हम लोग बेरोजगार व बेघर हो जायेंगे। हम कृषि कार्य करना ही जानते है। जमीन बेंच देने से दोबारा जमीन मिलना असंभव है। अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। मामले को लेकर ग्राम विचारपुर के संरपच राजेश जंघेल का कहना है कि ग्रामवासियों के निर्णय अनुसार ही उनका निर्णय होगा। जिला युकां अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के किसानों एवं प्रभावित लोगों की मंशा जानने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है सीमेंट फैक्ट्री को लेकर काफी आक्रोश है। किसानों व ग्रामीणों के हित में हम सड़क से लेकर संसद तक लड़ेंगे। पूर्व जनपद सदस्य प्रमोद सिंह ठाकुर का कहना है कि बुंदेली के किसान जमीन बेचने को तैयार नहीं हैं और शासन सीमेंट फैक्ट्री खोलने की पूरी तैयारी में है। किसानों की इच्छा के विरूद्ध फैक्ट्री खुली तो सड़क पर उतरकर हम आंदोलन करेंगे। ग्रामीण केशव जंघेल का कहना है कि हम आधा एकड़ जमीन में जीवन-यापन कर लेंगे लेकिन सरकार हमें 50 लाख रूपये भी देगी तब भी हम अपना जीवन-यापन नहीं कर सकते केवल रुपयों से जीवन-यापन नहीं होता। इस दौरान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष गौकरण जंघेल, जिला महामंत्री संजय जंघेल, चतुर ओगरे, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष सौरभ साहू, शाद मेमन, सूरज वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page