विधायक यशोदा ने किया मंच निर्माण का भूमिपूजन

सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख की घोषणा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने छुईखदान के ग्राम ढोड़िया में विधायक निधि से 3 लाख के निर्माणाधीन मंच का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये हर संभव प्रयास किया जा रहा है। गांवों में मूलभूत सुविधाओं की ओर प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने गांव में कराये गये विकास कार्यों को गिनाते हुये कहा कि गांवों के विकास में कोई कमी नहीं हुई है। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग के अनुसार विधायक निधि से कार्य कराये गये हैं और आगे भी विकास कार्य संपादित होते रहेंगे।
सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख की घोषणा
कार्यक्रम में उद्बोधन के दौरान ग्रामीणों की मांग पर विधायक श्रीमती वर्मा ने ग्राम ढोड़िया में सामुदायिक भवन के लिये 10 लाख की घोषणा की है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी, कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल, विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह गहरवार, हेमंत वैष्णव, तोरण जंघेल मनीराम जंघेल, सचिन राम, भगतराम पटेल, हीराराम, मोतीराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।