विधायक यशोदा ने एसपी सहित रक्षाबंधन पर पुलिस जवानों को बांधी राखी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने पुलिस बल के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करते हुए सुरक्षा एवं सेवा में तैनात जवानों को राखी बांधी। यह अनूठी पहल पुलिस कर्मियों की निष्ठा और त्याग को सलाम करने के उद्देश्य से की गई।विधायक वर्मा अपने पति नीलांबर वर्मा और पुत्री संध्या वर्मा के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दल के साथ एसपी कार्यालय एवं थाना परिसर पहुँचीं। यहाँ उन्होंने पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम सहित उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुरक्षित, स्वस्थ और समृद्ध जीवन की मंगलकामनाएँ दीं। इस मौके पर विधायक वर्मा ने भावुक शब्दों में कहा— “पुलिस के जवान जिस निष्ठा से मातृभूमि की रक्षा करते हैं उसी कारण हम अपने घरों में निश्चिंत और सुरक्षित रह पाते हैं। उनका यह त्याग और सेवा समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।” रक्षाबंधन के इस अवसर पर पुलिस जवानों के चेहरों पर भी सम्मान और अपनापन झलक रहा था जिससे यह पर्व आपसी विश्वास और भाईचारे का संदेश देता हुआ और भी विशेष बन गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, पूरन सारथी, मयूरी सिंह, रविन्द्र गहरवार, जितेन्द्र सिंह गौर, भूपेंद्र वर्मा सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version