
राज्यपाल के गोद ग्राम सोनपुरी के नन्हें विद्यार्थियों ने गाया राज्यगीत और पचरा
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। राज्यपाल के गोद ग्राम सोनपुरी के प्राथमिक शाला के बच्चों ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.लवली शर्मा ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें संगीत की शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया। नन्हें बच्चों ने कुलपति के समक्ष राज्यगीत और पारंपरिक जस–पचरा गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कुलपति ने बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार संगीत, नृत्य, वादन एवं विभिन्न कलाओं में शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि संगीत और कला केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं बल्कि हमारे संस्कारों और संस्कृति को सशक्त बनाने की ऊर्जा है। इसी तरह शनिवार को बेमेतरा जिले के ग्राम भटगांव से आई कक्षा 12वीं की छात्राओं ने भी विश्वविद्यालय का भ्रमण किया।
कुलपति ने छात्राओं को संगीत एवं कला शिक्षा के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि कला के माध्यम से व्यक्ति में संवेदना अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास होता है। कुलपति प्रो.लवली शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति और कला को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों में कला संगीत के प्रति लगाव जरूरी है। विश्वविद्यालय लगातार स्कूली बच्चों को प्रेरित कर रहा है ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस क्षेत्र से जुड़कर देश–प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।