विधायक ने सिविल जिला अस्पताल पहुंचकर डायरिया पीड़ितों का जाना हाल


विधायक के गृह ग्राम में डायरिया से पीड़ित है ग्रामीण
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। विधायक के गृहग्राम देवारीभांट में दूषित पानी से बीमारी फैलने पर हड़कंप मचा हुआ है। तीन दिनों में 40 से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ चुके हैं। कई मरीजों को खैरागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जबकि गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया। बीमारी की वजह नल-जल योजना की पाइपलाइन है जो नालियों के बीच से गुजर रही है और छेद होने से गंदा पानी सीधे घरों तक पहुंच रहा है। चिकित्सा अधिकारी डॉ.पंकज वैष्णव ने बताया कि गांव में शिविर लगाकर इलाज जारी है। क्लोरिन की गोलियां वितरित की गई हैं और ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है। इस घटना के बाद रायपुर प्रवास से लौटते ही विधायक यशोदा वर्मा अस्पताल पहुंचीं और मरीजों का हाल जानने के साथ ही सफाई, डस्टबिन, बच्चों के लिए अलग वार्ड और परिजनों को मास्क देने के निर्देश दिए।
विधायक ने पीएचई विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
विधायक यशोदा ने जिले के पीएचई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। देवारीभाट के साथ-साथ आसपास के गांव अकरजन, मुंहडबरी, सिंगारघाट और नगर के वार्डों से भी उल्टी-दस्त के मरीज आ रहे हैं। वार्ड नं.11 किल्लापारा सबसे ज्यादा प्रभावित बताया जा रहा है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, पूरन सारथी, भारत चंद्राकर, शेखर दास, रविन्द्र गहरवार, सूर्यकांत यादव, महेश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।