विधायक ने विभिन्न विकास कार्याें का किया भूमिपूजन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. छुईखदान विकासखंड में हुये विभिन्न विकास कार्यों का विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने भूमिपूजन किया। ग्राम संडी में ग्रामवासियों की उपस्थिति में नवनिर्मित प्राथमिक शाला भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया वहीं अवंती चबूतरा का भूमि पूजन किया। बता दे कि अवंती चबूतरा निर्माण के लिये 1.50 लाख की स्वीकृति भी दी गई है। इसके पश्चात ग्राम कुकुरमुड़ा (रोड़ अतरिया) पहुंचकर लाखों रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। कुकुरामुडा में हनुमान मंदिर के पास मंच निर्माण के लिये 2 लाख की स्वीकृति दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा रही वहीं अध्यक्षता छुईखदान जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल जंघेल, नीलांबर वर्मा, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, छुईखदान ग्रामीण अध्यक्ष रामकुमार पटेल, जिला युकां अध्यक्ष गुलशन तिवारी, ललित महोबिया, संजू चंदेल, जनपद सदस्य कविता योगेश जंघेल, सरपंच अन्नपूर्णा वर्मा, उपसरपंच रामेश्वर जंघेल, सचिव प्रेम देवांगन सहित ग्रामवासी मौजूद रहे। विधायक श्रीमती वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। गांवों में मूलभूत सुविधाओं की ओर प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में कोई कमी नहीं है। क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग के अनुसार कार्य कराये गये हैं। कार्यक्रम में विजय वर्मा, प्रमोद सिंह ठाकुर, नरेंद्र सेन, कोसनदास कोसरे, अशोक जंघेल, लिखन जंघेल, गैंदू जंघेल, कैलाश जंघेल, घसिया जंघेल, चतुरानन वर्मा, प्रकाश वर्मा, नरेश नायक, मालती यादव, नेमा नेताम, टोरिया बाई, धनेश्वरी धुर्वे, गंगोत्री वर्मा व नगीना दुर्गा वर्मा सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।