विधायक ने विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ विधानसभा ग्राम पंचायत भोथी व चकनार पहुंचकर विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने लाखों रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. जालबांधा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुये ग्राम पंचायत भोथी में सीसी रोड़ का भूमिपूजन एवं पुस्तकालय का लोकार्पण किया वहीं ग्राम राहुद में उपस्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण, ग्राम पंचायत बघमर्रा, पांडुका एवं धनगांव में पुल निर्माण का भूमिपूजन किया. इसी तरह छुईखदान विकासखंड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चकनार मेें सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया. इस दौरान श्रीमती वर्मा ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुये बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार का अवसर दिया है. जहां से वर्मी कम्पोट खाद बनाकर महिलाएं अपने समूह का नाम रोशन कर रही है. इनके अलावा गोबर से दैनिक जीवन में उपयोगी सामग्री का निर्माण किया जा रहा है. चकनार तालाब में महिला घाट पर पचरी निर्माण कार्य के लिये 3 लाख रुपये एवं सामुदायिक भवन निर्माण के लिये 6 लाख 25 हजार रुपये देने की घोषणा की. इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, मोती साहू, नीलांबर वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, भरत चंद्राकर, रतन सिंगी, नरेंद्र सेन, गैंदालाल कुर्रे, महेंद्र साहू, भूखन बंजारे व संत कुमार निषाद सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.