विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसियों ने खैरागढ़ में किया प्रदर्शन

कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी निरस्त करने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. बलौदाबाजार प्रकरण में भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी तर्ज पर जिला केसीजी में भी छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी केसीजी के तत्वाधान में धरना प्रभारी भोलाराम साहू व विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा व जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। नगर के अंबेडकर चौक में एकत्रित होकर कांग्रेसियों ने सभा का आयोजन किया जहां सभा को संबोधित करते हुये प्रभारी भोलाराम साहू ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विष्णुदेव सरकार एक ओर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है वहीं दूसरी ओर निर्दाेषों पर कार्यवाही करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार की घटना के दौरान धरने में बैठे लोगों से मिलने भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव पहुंचे थे जहां उन्होंने केवल 5 मिनट गुजारे किन्तु छत्तीसगढ़ सरकार ने देवेंद्र यादव पर ही गंभीर धाराएं लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया जिसके विरोध में तथा निर्दाेषों की रिहाई की मांग को लेकर हम धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा। विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को जेल में डाल दिया है जिसके विरोध में हम धरने पर बैठे हैं। सभा को कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन सहित अन्य कांग्रेसियों ने भी संबोधित किया। सभा समाप्ति के पश्चात कांग्रेसी नेताओं पर लगाये गये मिथ्या आरोप को हटाने तथा तत्काल प्रभाव से उनकी गिरफ्तारी निरस्त कर उन्हें रिहा करने राज्यपाल के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि प्रदेश में आसीन भाजपा सरकार के द्वारा बलौदाबाजार प्रकरण में राजनैतिक द्वेष व दुर्भावनावश कांग्रेस के निर्वाचन विधायक देवेन्द्र यादव तथा युकां व एनएसयूआई के जिला अध्यक्षकों सहित कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। बलौदाबाजार में हुई घटना में देवेन्द्र यादव सहित कांग्रेसी नेताओं की कोई भूमिका नहीं है उसके बाद भी भाजपा सरकार द्वारा किसी भी तरह कांग्रेसियों एवं कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने षड़यंत्र रचकर उनकी अवैध गिरफ्तारी की गई है जो पूर्ण रूप से मनगढ़ंत व आधारहीन है। कांग्रेसियों ने अपने नेताओं पर लगाये गये मिथ्या आरोप से उन्हें मुक्त कर तत्काल प्रभाव से उनकी गिरफ्तारी निरस्त कर उन्हें रिहा करने की मांग की है।